बोकारो : बिजली गिरने से बचाव व टीकाकरण के लिए निकाला जागरूकता रथ, डीसी ने दिखाई हरी झंडी
बिजली की रोकथाम और टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए झारखंड के बोकारो में जागरूकता रथ निकाला गया. मंगलवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद आदि ने जिला समाहरणालय से पांच जागरूकता रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर आम लोगों को बिजली से बचाव व कोविड के टीकाकरण के प्रति जागरूक करेगा. जानकारी के अनुसार यह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बोकारो और वर्ल्ड विजन इंडिया एपी बोकारो की संयुक्त पहल है.
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने रथ को हरी झंडी दिखाने के मौके पर कहा कि आज पांच जागरूकता रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. इसमें दो रथ आम लोगों को बिजली गिरने से बचाव के प्रति जागरूक करेंगे। जिले में आंधी-तूफान की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, पिछले दो वर्षों में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। इसलिए इस जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। आने वाले समय में इनकी संख्या में और इजाफा किया जाएगा।
वहीं, जिले में कोविड टीकाकरण भी चल रहा है। लोगों में कोविड टीकाकरण को लेकर जो भ्रांतियां हैं, उससे लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से तीन रथों को रवाना किया गया है। यह रथ सभी प्रखंडों में यात्रा कर लोगों को जागरूक भी करेगा.
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें