बोकारो : गड्ढे में फंसी एंबुलेंस, मरीज की जान खतरे में
बोकारो की कई अहम सड़कें जानलेवा हो गई हैं।
शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे पुलिस लाइन से आ रही एंबुलेंस सड़क पर बने गड्ढे में फंस गई. जिससे उसमें मौजूद मरीज को काफी मशक्कत के बाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
सेक्टर 12बी एटीएम के पास सड़क पर गड्ढे में पानी भर जाने से एंबुलेंस के चालक को पता ही नहीं चला कि बड़ा गड्ढा हो गया है. एंबुलेंस का पहिया गड्ढे में फंस गया तो करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन, एंबुलेंस गड्ढे में फंसी रही। जिसके बाद उक्त एंबुलेंस के मरीज को दूसरी एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार जैनमोद सदर अस्पताल की एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल के एक मरीज के साथ रह रहे थे. इस दौरान मरीज की हालत बिगड़ती जा रही थी।
एम्बुलेंस के चालक लखीराम मुर्मू ने होशपूर्वक साथी एम्बुलेंस चालक को अपना परिचय दिया। जो करीब आधे घंटे बाद पहुंचे और मरीज को अपने साथ अस्पताल ले गए। इस बीच एंबुलेंस को सड़क पर बने गड्ढे से निकालने के लिए मारपीट होती रही। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस को अन्य एंबुलेंस की मदद से बाहर निकाला जा सका.
मरीज की जान पर बनी आपदा : पाखुड़िया निवासी आदित्य महतो की 30 वर्षीय पत्नी फुलमनी देवी का जैनमोद रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां शुक्रवार सुबह पेट फूलने से फुलमनी देवी की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस की मदद से मरीज को डायग्नोसिस के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. एंबुलेंस नंबर जेएच 01 सीजे 2749 का चालक लखीराम मुर्मू सदर अस्पताल के लिए रवाना हुआ।
पुलिस लाइन से सेक्टर 12 की ओर जाने वाली सड़क पर अचानक एक एंबुलेंस खाई में फंस गई। काफी देर तक वाहन गड्ढे में फंसा रहने से मरीज के परिजन बेचैन नजर आए। एंबुलेंस चालक कुछ भी करने की स्थिति में नहीं था।


 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें