शिकंजा कसना शुरू: ईडी ने आयकर को लिखा पत्र- मुख्यमंत्री विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की आय और संपत्ति की जांच करें
झारखंड में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय रांची ने आयकर जांच विंग को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की आय का ब्योरा मांगा है. पंकज मिश्रा की आय और संपत्ति के स्रोत की भी जांच करने को कहा गया है। वहीं, साहिबगंज एसपी को 5 जुलाई को भेजे गए पत्र में ईडी ने पूछा है कि पंकज के खिलाफ कितने और किस तरह के मामले दर्ज हैं? उनकी वर्तमान स्थिति क्या है?
इधर, राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार को भी पत्र लिखकर साहिबगंज समेत प्रदेश के अन्य जिलों में पंकज के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या की जानकारी दी गयी है. ईडी ने अनुरंजन अशेक की शिकायत पर यह कदम उठाया है। 12 पन्नों के शिकायत पत्र में कहा गया है कि मिश्रा खुद अवैध काम में लिप्त हैं, लेकिन राजनीतिक संरक्षण भी देते हैं. जानकारी के मुताबिक ये सभी पत्र दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मंजूरी लेने के बाद स्थानीय ईडी अधिकारियों द्वारा भेजे गए हैं.
साहिबगंज एसपी से यह जानकारी मांगी
- सीएम बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ कितने और कितने मामले दर्ज हैं?
- इन मामलों की वर्तमान स्थिति क्या है? कितने मामलों में चार्जशीट दाखिल की जाती है?
- छोटू यादव, बच्चू यादव और दुहू यादव की आपराधिक गतिविधियों की भी जानकारी प्रदान करें।
100 करोड़ रु. काला धन, जमीन व अन्य कारोबार में निवेश की शिकायत
शिकायतकर्ता अनुरंजन अशेक ने 8 जून को ईडी को लिखे पत्र में कहा है कि झामुमो नेता पंकज मिश्रा ने पत्थर और रेत के अवैध खनन और इसकी तस्करी से करोड़ों रुपये का काला धन कमाया है. जमीन और अन्य कारोबार में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। रांची के मरहाबादी में एक फ्लैट है. साहिबगंज में करीबी लोगों के नाम तीन घर हैं। बिहार के कटिहार जिले में एक स्कूल बनाया गया है. आसनसले में दो घर और तीन प्लॉट हैं। पंकज ने दुहू यादव के साथ मिलकर दो ऑटोमेटिक क्रशर में भी निवेश किया है। दानियों ने करीब 27 करोड़ की जमीन पर भी कब्जा कर लिया है।
साहिबगंज के बरहदवा थाने में मामला दर्ज किया गया है.
पंकज के खिलाफ बरहदवा थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि 22 जून 2020 को बरहदवा नगर पंचायत में टेंडर को लेकर विवाद हुआ था. इसमें पाकुड़ के शंभूनंदन भगत के साथ मारपीट की गई। इसी आधार पर पंकज मिश्रा के खिलाफ मारपीट व साजिश के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज किया गया था।


Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें