AKB NEWS:- पश्चिम बंगाल और चेन्नई के केले के साथ बोकारो में मनाएगा छठ - AKB NEWS

AKB NEWS:- पश्चिम बंगाल और चेन्नई के केले के साथ बोकारो में मनाएगा छठ

 पश्चिम बंगाल और चेन्नई के केले के साथ बोकारो में मनाएगा छठ

                             

लोक आस्था के महान पर्व छठ के कारण जिले भर में केले की खपत अचानक बढ़ गई है। त्योहार के दौरान हाजीपुर केले की काफी मांग रहती है। लेकिन इस बार हाजीपुर का केला अभी तक बाजार में नजर नहीं आ रहा है. फल विक्रेताओं के मुताबिक सितंबर-अक्टूबर में हुई भारी बारिश का असर पड़ा है.


दुकानदार मोहन ने बताया कि इस बार प्रसाद में बिहार की बजाय पश्चिम बंगाल और चेन्नई से मंगवाए गए केले ही भोगेंगे. इसका सीधा असर केले की कीमत पर भी पड़ रहा है। छठ के दौरान बोकारो में 25 ट्रक केले की मांग होती है। जिसके लिए फल व्यापारियों ने अपनी तैयारी कर ली है।


400 से 600 रुपए प्रति पीस : पश्चिम बंगाल और चेन्नई से आने वाले केले के क्यूब्स 400 से 600 रुपए प्रति पीस बिक ​​रहे हैं। जो पिछले साल के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा है। फल विक्रेता जेपी के मुताबिक केले की बिक्री शुरू हो गई है. इसे देखते हुए व्यापारियों द्वारा पश्चिम बंगाल और चेन्नई से केले मंगवाकर आपूर्ति की जा रही है। 


उधर, दुकानदार प्रदीप ने बताया कि छठ में ही 50 से 70 हजार रुपये प्रति वर्ष के केले बिकते थे, लेकिन इस साल फल की कीमत के चलते अब तक 15 हजार रुपये भी नहीं आए हैं. पश्चिम बंगाल का केला हाजीपुर के केले के समान है।


In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/11/chhath-will-be-celebrated-in-bokaro.html

youtube link:- https://www.youtube.com/channel/UCZ-fNQYuvePn3GctNsoSuOA

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads