रेड टेररः रातू एनकाउंटर में घायल हुआ आतंकी लोहरा, सबजोनल कमांडर सुल्तान फरार
रेड टेररः रातू एनकाउंटर में घायल हुआ आतंकी लोहरा, सबजोनल कमांडर सुल्तान फरार
रातू थाना क्षेत्र के माखमांद्रो बाजार के पास शनिवार को पीएलएफआई उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पीएलएफआई का कुख्यात आतंकी छोटू लोहरा पुलिस की गोलियों से घायल हो गया। गोली उसके शरीर को छूते हुए निकल गई थी। बाद में घायल उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें रिम्स के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं मुठभेड़ में शामिल पीएलएफआई का सबजोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान मौके से फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि छोटू सुल्तान के बेहद करीब है। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल भी बरामद की है। रांची और लातेहार पुलिस गिरफ्तार आतंकी छोटू से पूछताछ की तैयारी कर रही है. वहीं छोटू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रांची के आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस को अंदेशा है कि रातू में आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे। इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि मुठभेड़ स्थल पर सिर्फ एक गोली चलने की आवाज सुनाई दी.
सुल्तान का पीछा करते हुए रातू पहुंची लातेहार पुलिस
लातेहार पुलिस को सूचना मिली कि पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान अपने एक साथी के साथ लोहरदगा से रांची की ओर जा रहे हैं. गुप्ता की सूचना के आधार पर छापेमारी के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन की टीम गठित की गई थी. लातेहार से निकले दोनों आतंकियों को पकड़ने के लिए टीम गठित।
इस दौरान पुलिस देख रही थी कि दोनों आतंकियों के साथ और कितने लोग थे। इसी बीच लातेहार पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आतंकी रातू इलाके में हैं. रांची पुलिस से संपर्क किया गया. रांची पुलिस भी सतर्क हो गई. सुल्तान अपने साथी के साथ शनिवार सुबह 11.30 बजे मखमांद्रो बाजार के पास होटल में चाय के लिए रुका था। तभी पुलिस की टीम भी वहां पहुंच गई। उग्रवादियों की नजर पुलिस पर पड़ी तो वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो दोनों ने हथियार निकाल लिए।
इस दौरान पुलिस की ओर से फायरिंग भी हुई, जिसमें एक उग्रवादी को गोली लग गई और वह मौके पर ही गिर गया। हालांकि, सुल्तान भागने में सफल रहा। घायलों का दाहिना हाथ छोटू लोहरा सुल्तान का बताया जा रहा है।
रांची पुलिस के साथ छापेमारी जारी
जानकारी के मुताबिक हजरत से फरार होने के बाद सुल्तान लगातार संगठन में सक्रिय है. हाल के दिनों में वह छोटू लोहरा के साथ आगजनी की दो घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है. फिलहाल लातेहार पुलिस रांची समेत उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
गोली लगने के बाद एक किलोमीटर तक दौड़ता रहा छोटू
सूचना मिलते ही रांची पुलिस ने पीएलएफआई के उग्रवादियों को पकड़ने के लिए पूरी तरह घेराबंदी कर दी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लातेहार पुलिस दिन के ग्यारह बजे जब सादे कपड़ों में मखमंदरो बाजार पहुंची तो उग्रवादी उन्हें देखते ही भागने लगे. भागते समय दोनों उग्रवादी हथियार लहराकर राहगीरों को धमका रहे थे। दोनों आतंकवादी जमीन की ओर भागे। लातेहार व रांची पुलिस पीछे से भागी। पुलिस ने दोनों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन दोनों मैदान में भागते रहे। इसी क्रम में पुलिस ने फायरिंग कर दी। इसमें मिलिटेंट छोटू लोहरा को गोली मार दी गई थी। घायल होने के बाद भी छोटू भागता रहा। करीब एक किलोमीटर दूर भागने के बाद मंदार के माल्टोटी गांव के पास पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. उसी समय सुल्तान दूसरा रास्ता चुनकर भाग गया।
पत्नी से मिलने पहुंचे आतंकी
मखमांडो बाजार में मिलिटेंट छोटू लोहरा ने किराए का मकान लिया है। उस घर में उन्होंने अपनी पत्नी रेशमा देवी और सास अंजू देवी को रखा है। वह अक्सर मखमांडो बाजार में उनसे मिलने आता रहता था। परिजनों का कहना है कि वे तीन साल से किराए के मकान में रह रहे हैं। छोटू भी उनके साथ रहता है।
इन इलाकों में सक्रिय हैं कृष्णा
कृष्णा की गतिविधि रांची के खलारी, बुद्धमू, चान्हो, चतरा के पिपरवार, लातेहार के टंडवा, चांदवा-बालूमठ में रही है. कृष्णा ने कोयला व्यापारियों से लेवी वसूलने के लिए कई घोटाले किए थे।
बाइक में स्कूटी नंबर लगा था
पुलिस ने मखमांद्रो स्थित फार्म से एक बाइक जब्त की है. पुलिस को शक है कि दोनों आतंकी एक ही बाइक से आए थे। पुलिस ने जब्त बाइक के नंबर की जांच की तो पता चला कि इसमें स्कूटी का नंबर डालकर उग्रवादी इसे चला रहे थे। ,
बेलंगी गांव में अफरातफरी
रातू के बेलंगी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गोलियां चलने लगीं. गोलियों की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। होटल के आसपास की दुकानें बंद रहीं। इस बीच पुलिस टीम ने गोली लगने के बाद घायल छोटू को पकड़ लिया. पुलिस तुरंत उसे अपने साथ ले गई।
रांची पुलिस ने पकड़ा, लातेहार से किया था फरार
झारखंड के रांची समेत चार जिलों के कोयला सेक्टर में सक्रिय पीएलएफआई सबजोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान बालूमठ 23 मार्च की सुबह थाने से फरार हो गया था. बालूमठ पुलिस ने कृष्णा को दो दिन के रिमांड पर लिया था। 23 मार्च को उसकी रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे रांची जेल भेजा जाना था, लेकिन वह फरार हो गया.
In English Article:-
YOUTUBE LINK:- https://www.youtube.com/channel/UCZ-fNQYuvePn3GctNsoSuOA
यह थी आज की टॉप न्यूज़ , इसी तरह की और टॉप न्यूज जानने के लिए हमारे चैनल एकेबी न्यूज को लाइक और सब्सक्राइब करें और हमारे ब्लॉग को फॉलो करें।
AKB न्यूज,
thank you

 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें