आश्रितों को ठग रहा है प्रबंधन
आश्रितों को ठग रहा है प्रबंधन
बोकारो : बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ का नियोजन की मांग को लेकर प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार के सामने तीसरे दिन भी धरना जारी रहा. आश्रितों ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही से आश्रित परिवार भुखमरी के कगार पर हैं. योजना की कमी के कारण हम अपने बच्चों को शिक्षित नहीं कर पा रहे हैं।
बीएसएल प्रबंधन के कहने पर जिला प्रशासन भी कार्यक्रम को टालने का प्रयास कर रहा है ताकि धरना समाप्त हो सके. आश्रितों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। योजना को लेकर कई बार आंदोलन हुए, लेकिन प्रबंधन आश्रितों के साथ नहीं है।
प्रबंधन केवल आश्रितों को ठगने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रबंधन हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करता तब तक धरना कार्यक्रम जारी रहेगा. बढ़ती ठंड से धरने पर बैठे आश्रित बीमार हो रहे हैं.
कहा कि आश्रित शकील अहमद, शेख जाफर, राजकुमार पाठक और रमन कुमार भूख हड़ताल पर बैठे हैं, फिर भी प्रबंधन सुध नहीं ले रहा है. इस अवसर पर इस्माइल अंसारी, शिव कुमार, धुन मांझी, अनिल कुमार, उपेंद्र कुमार, बजरंगी लाल, शंभू कुमार, विपिन हेम्ब्रम, सोहन मांझी, रामजीत मांझी, दुर्गा प्रसाद मांझी, भगवती कुमारी, आशा कुमारी, बासमती कुमारी, मीना कुमारी, बनमाली कुमार, लकी कुमार, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/11/management-is-cheating-dependents.html
YOUTUBE LINK:- https://www.youtube.com/channel/UCZ-fNQYuvePn3GctNsoSuOA
यह थी आज की बोकारो की न्यूज़ , इसी तरह की और टॉप बोकारो न्यूज जानने के लिए हमारे चैनल एकेबी न्यूज को लाइक और सब्सक्राइब करें और हमारे ब्लॉग को फॉलो करें।
AKB न्यूज,
thank you

 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें