घर के बाहर खेल रहे 7 साल के बच्चे को ट्रक ने मारी टक्कर, चोट ऐसी कि डेढ़ घंटे में मौत लेकिन रोया नहीं
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह लालभट्टा में घर के पास खेल रहे निखिल ठाकुर (7) को बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी।
इसके बाद चालक गाड़ी छोड़ भाग गया। घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है। निखिल को अंदरूनी चोटें आई। उसकी पीठ-कमर पर जख्म के निशान थे। परिजन एमजीएम लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार करा परिजन उसे टीएमएच ले गए। जहां दोपहर करीब 3.30 बजे निखिल ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आई थी। जो मौत का कारण बनी।
दर्द के बावजूद निखिल नहीं रोया। एमजीएम में भी आंसू नहीं थे। चेहरे पर बस डर दिखा। एमजीएम में उसे देख लग ही नहीं रहा था कि उसे किसी ट्रक ने धक्का मारा है। शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं थी। पीठ पर घसीटने के निशान थे। इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची व वाहन को जब्त किया। निखिल बाबूडीह लालभट्टा निवासी हाइड्रा चालक सुभाष ठाकुर का बेटा था। वह भगवार बिरसा मुंडा पब्लिक स्कूल बाबूडीह के कक्षा एक का छात्र था। उसके शव को टीएमएच में रखा है। आज पोस्टमार्टम होगा। निखिल तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था। परिजनों ने थाना में किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की है।
from Dainik Bhaskar

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें