पत्नी-बच्चों संग फतेहपुर से हल्दिया लौट रहा था राजकुमार, मंजिल पर पहुंचने से पहले मौत
बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मटियाल स्थित नेशनल हाइवे-49 पर शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत से घटना स्थल पर माहौल गमगीन हो गया था। दुर्घटना में जख्मी मृतक के छोटे पुत्र अभिलोक मौर्या ने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि दोपहर में एक होटल में भोजन करने के बाद हम लोग गाड़ी पर सवार होकर हल्दिया के लिए िनकले। वह गाड़ी में सबसे पीछे बैैठा था।
रास्ते में एक जगह पर एक ट्रेलर के पीछे मेरी गाड़ी चल रही थी। इसी दौरान एक ट्रक भी आगया। चालक ने ब्रेक मारी पर कार सीधे ट्रेलर से जा टकराई। उसके बाद काफी दूर तक ट्रेलर के साथ उसकी कार घसीटती चली गई। इस दौरान कुछ देर के लिए वह बेहोश हो गया। उसके बाद होश आया तो अस्पताल में था।
जानकारी के मुताबिक, राजकुमार मौर्य हल्दिया में किसी कंपनी में काम करता है। बुधवार सुबह वह किराए पर अर्टिगा कार लेकर पत्नी और बच्चों को यूपी के फतेहपुर से लाने गया था। कार में राजकुमार के अलावा ड्राइवर और उसका दोस्त भी सवार था। वह गुरुवार को दोपहर में फतेहपुर पहुंचे और थोड़ी देर बाद हल्दिया के लिए निकल गए। बताया जा रहा है कि बहरागोड़ा में मटियाल के पास कार के आगे टेलर और ट्रेलर के बगल में ट्रक जा रहा था।
इस दौरान अर्टिगा के चालक ने बाएं से ओवरटेक करना चाहा लेकिन आगे किसी जानवर के आ जाने से उसका बैलेंस बिगड़ गया और कार टेलर के पीछे जा घुसी। हादसे में कार चालक राजू नायक, राजकुमार मौर्य और उसके दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों में महिला और उसके बड़े बेटे की हालत गंभीर थी। जबकि छोटे बेटे को मामूली चोट लगी है। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला और उसके बड़े बेटे की एमजीएम ले जाने के क्रम में मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार के आगे चल रहे ट्रेलर को ओवरटेक करने के चलते हादसा हुआ है।
एक घंटे बाद कार से निकाली जा सकी लाश : हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार चालक और राजकुमार मौर्य के दोस्त की लाश बुरी तरह कार में फंस गई थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निकाला गया। इसके बाद क्रेन मंगवाकर कार को साइड किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद राजकुमार मौर्य के दोस्त और कार चालक का शव बाहर निकाला जा सका।
6 माह की गर्भवती है चालक की पत्नी, कैसेे बताएं उसका पति अब नहीं रहा : कार मालिक
हल्दिया के प्रियवंदा मोड़ निवासी कार मालिक रासबिहारी पात्रो ने बताया कि बुधवार को उसकी कार सुबह 8 बजे किराए पर लेकर इलाहाबाद कहकर ले गया था। गुरुवार सुबह 8 बजे वहां पहुंच गया। वहां से राजकुमार पत्नी तथा बच्चों को लेकर करीब 12 बजे फिर से हल्दिया के लिए निकल गए। इस दौरान चालक से अंतिम बार 11 बजे उसकी बातचीत हुई थी। चालक ने बताया कि वह जमशेदपुर पहुंच गया है। रास्ते में भोजन के बाद हल्दिया के लिए निकला था। उसके बाद घटना की सूचना मिली। चालक की पत्नी छह माह की गर्भवती है। उसेे कैैसेे बताएं कि उसका पति अब इस दुनिया में नहीं रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें