लापरवाही छोड़ें... ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कराएं, नहीं तो बंद होगी दुकान - AKB NEWS

लापरवाही छोड़ें... ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कराएं, नहीं तो बंद होगी दुकान

अनलॉक के बाद से रांची में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके बाद भी लोग इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बाजारों निकलने वाले लोग कहीं मास्क का उपयोग कर रहे हैं, तो कहीं दो गज की दूरी के नियम का पालन करना भूल जा रहे हैं।

इसके साथ ही दुकानदार भी दुकान चलाने के चक्कर में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करा रहे हैं। जिला प्रशासन ने इस लापरवाही पर सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन की टीम विभिन्न इलाकों का निरीक्षण कर दुकानों में आनेवाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराने, सेनिटाइजर नहीं रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

इसके अंतर्गत टीम ने अशोक नगर इलाके में जांच अभियान चलाया। करीब आधा दर्जन दुकानदारों को एसडीओ लोकेश मिश्रा की ओर से नोटिस दिया गया है। इसमें कहा गया है कि यह आखिरी नोटिस है। इसके बाद भी नियमों का पालन नहीं करते पकड़े जाते हैं तो दुकान बंद करा दी जाएंगी।

मालूम हो कि 11 जुलाई को भी जिला प्रशासन ने जांच अभियान चलाकर शहर के 32 दुकानों को बंद कराते ही शोकॉज नोटिस जारी किया था। जिला प्रशासन की टीम हर दिन अलग-अलग इलाकों में जांच कर यह देख रही है कि दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं। घेरा बनाया गया है या नहीं। दुकानदार ने ग्राहकों के लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था की है या नहीं।



लापरवाही जानलेवा है... सभी को निभानी होगी जिम्मेवारी। मेन रोड में फिर से सड़कों पर दुकानें सजने लगी हैं। हर दिन यहां लोगों को भीड़ जुट रही है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा।


from Dainik Bhaskar
Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads