सदर अस्पताल में भर्ती होने के बाद बुजुर्ग निकला संक्रमित पुरुष वार्ड का आधा हिस्सा सील - AKB NEWS

सदर अस्पताल में भर्ती होने के बाद बुजुर्ग निकला संक्रमित पुरुष वार्ड का आधा हिस्सा सील

पश्चिमी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को कोरोना विस्फोट हुुआ। पहली बार जिले में एक दिन में सबसे अधिक 14 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई। नए संक्रमितों में 13 चाईबासा शहरी क्षेत्र के हैं। एक अन्य बड़ाजामदा का रहने वाला है।
सूत्रों के अनुसार, चाईबासा में मिले 13 कोरोना पाॅजेटिव दो अलग-अलग अर्पाटमेंट के हैं। ये दोनों अपार्टमेंट रूंगटा माइंस लिमिटेड की है। चाईबासा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित राजेश्वरी इनक्लेव अपार्टमेंट से 08 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं, जबकि सेनटोला स्थित पदमा इनक्लेव अपार्टमेंट से 2 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

 एक कोरोना पॉजिटिव टुंगरी स्थित गोपाल गैरेज का है और एक छोटा नीमडीह लोहार पट्टी मोहल्ला का रहने वाला है। एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति रुंगटा माइंस के ही श्मशान काली रोड स्थित क्वार्टर का रहने वाला है। ये सभी विगत दिनों उक्त सोसायटी से निकले कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए थे और हाई रिस्क कॉन्टैक्ट सूची में शामिल थे। एक अन्य कोरोना पाॅजेटिव युवक गुआ का रहने वाला है और वह भी विगत दिनों चाईबासा के हिन्द चौक ससुराल आए कोरोना पाॅजिटिव युवक का रिश्तेदार है। इससे पहले 9 जुलाई को भी उसकी पत्नी समेत चार महिलाएं कोरोना पाॅजिटिव पाई गई हैं। अब उसके एक और रिश्तेदार के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद गुअा से लेकर चाईबासा शहर में संक्रमण फैलने की आशंका और बढ़ गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After being admitted to Sadar Hospital, elderly half of infected male ward got sealed


from Dainik Bhaskar 

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads