BREAKING NEWS
Dainik Bhaskar
JHARKHAND
TOP BUZZ NEWS
TOP STORIES
लालू 2 दिन बाद काॅटेज के बरामदे में धूप सेंक सकेंगे
रिम्स के पेइंग वार्ड में सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद काे धूप नहीं मिलने से तबीयत बिगड़ने के बाद रिम्स प्रबंधन ने काॅटेज में रह रही नर्साें काे दाे दिनाें के बाद पेइंग वार्ड के चौथे तल्ले में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। काॅटेज खाली करने के बाद उसे सेनिटाइज किया जाएगा।
इसके बाद गुरुवार से लालू काॅटेज के बरामदे में धूप सेक सकेंगे। डॉक्टरों ने कहा कि इससे उनकी तबीयत में सुधार आएगी। आरजेडी के सदस्याें ने बताया पेइंग वार्ड में शिफ्ट हाेने के बाद लालू काे धूप नहीं मिल पा रही थी। तबीयत खराब हाे गई है। इस कारण वे ठीक से खाना नहीं खा रहे हैं। ऐसे में उनका इलाज कर रहे डाॅक्टरों ने धूप में बैठने और टहलने की सलाह दी है।
Previous article
Next article

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें