बंपर भर्तियां:झारखंड में यह साल नियुक्तियों का होगा, सरकारी स्कूलाें में शिक्षकाें के बढ़ेंगे 26 हजार पद;13 हजार नई भर्ती : रांची
- छठी से आठवीं तक के शिक्षकाें के पद सृजन के लिए प्रस्ताव तैयार
- शिक्षा विभाग की कोशिश है कि अपर प्राइमरी स्कूलों के पदों को 40 हजार तक ले जाया जाए
राज्य सरकार छठी से आठवीं कक्षाओं के लिए 26 हजार शिक्षकाें के पद बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इनमें से 13 हजार पद प्राइमरी स्कूलाें के शिक्षकाें की प्राेन्नति से भरे जाएंगे जबकि शेष 13 हजार पदाें पर नई नियुक्ति हाेगी। झारखंड बनने के बाद पहली बार अपर प्राइमरी स्कूलाें के शिक्षकाें के पद बढ़ाने की कार्रवाई शुरू हुई है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन भी कह चुके हैं कि यह नियुक्तियाें का वर्ष हाेगा।
12 हजार अपर प्राइमरी स्कूलों में सिर्फ 10 हजार पद
प्रस्ताव में कहा गया है कि अपर प्राइमरी स्कूलों में 10 हजार पद हैं। सरकार इन्हें 36 हजार तक ले जाना चाहती है, क्योंकि ऐसे स्कूलों की संख्या 12 हजार हैं। हर स्कूल में 3 विषयों भाषा, विज्ञान, समाज अध्ययन के शिक्षकों का होना अनिवार्य है। ऐसे में 36 हजार शिक्षक हाेने चाहिए। शिक्षा विभाग इसे ध्यान में रख शिक्षकों के पद बढ़ाने की कार्रवाई कर रहा है। प्राइमरी स्कूलों के उत्क्रमण के बाद यहां पर छात्रों की संख्या तो बढ़ी, लेकिन शिक्षकों की संख्या जस की तस रही। रिटायरमेंट के कारण भी शिक्षकों की संख्या घटती गई।
प्राइमरी स्कूलों के पदों में कटाैती संभव
शिक्षा विभाग की कोशिश है कि अपर प्राइमरी स्कूलों के पदों को 40 हजार तक ले जाया जाए। अगर पदवर्ग समिति ने इस पर सहमति नहीं दी तो प्राइमरी स्कूलों के पदों में कटौती की सिफारिश भी की जा सकती है। ये पद अपर प्राइमरी में जाेड़े जा सकते हैं।
दाे महीने में प्रस्ताव काे मंजूरी मिलने की उम्मीद
शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि इस प्रस्ताव को दो महीने के अंदर मंजूरी मिल जाएगी। फिर इसके बाद नियुक्ति और प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें