बिटक्वॉइन पहली बार 43,000 डॉलर के पार:एलन मस्क की टेस्ला के निवेश की खबर के बाद बिटक्वॉइन करीब 13% उछली: नई दिल्ली - AKB NEWS

बिटक्वॉइन पहली बार 43,000 डॉलर के पार:एलन मस्क की टेस्ला के निवेश की खबर के बाद बिटक्वॉइन करीब 13% उछली: नई दिल्ली


 भारतीय समायानुसार शाम 7.40 बजे बिटक्वॉइन 12.71% तेजी के साथ 43,737.73 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी, पिछले 24 घंटे में इसने 43,978.25 डॉलर का सर्वोच्च स्तर छुआ है

  • टेस्ला ने कहा कि उसने पिछले महीने बिटक्वॉइन में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है
  • ई-कार बनाने वाली टेस्ला ने यह भी कहा कि वह बिटक्वॉइन में भुगतान स्वीकार कर सकती है
  • सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन का वैल्यू सोमवार को करीब 13% उछाल के साथ नए ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। इससे पहले इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने कहा था कि उसने पिछले महीने बिटक्वॉइन में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया है। भारतीय समायानुसार शाम 7.40 बजे बिटक्वॉइन 12.71% तेजी के साथ 43,737.73 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी।

    क्वॉइनमार्केटकैप के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इसने 43,978.25 डॉलर का सर्वोच्च स्तर छुआ है। 10 दिनों पहले टेस्ला के CEO एलन मस्क ने बिटक्वॉइन को अपने एक सोशल नेटवर्किंग अकाउंट में टैग किया था। उसके बाद उस दिन भी बिटक्वॉइन उछला था। टेस्ला ने सोमवार को यह भी कहा कि उसे उम्मीद है कि वह जल्द ही अपनी कारों और अन्य प्रॉडक्ट्स का भुगतान बिटक्वॉइन में स्वीकार करने लगेगी।

    निवेश माध्यम के रूप में लोकप्रिय होती जा रही हे बिटक्वॉइन

    टेस्ला के निवेश से एक बार फिर यह संकेत मिला है कि बिटक्वॉइन एक निवेश माध्यम के रूप में स्वीकृति हासिल करता जा रहा है। आज जब दुनियाभर में सरकारें बड़े पैमाने पर राहत पैकेज दे रही हैं और केंद्रीय बैंक बड़े पैमाने पर नोट छापकर बाजार में डाल रहे हैं, ऐसे में बिटक्वॉइन में भरोसा रखने वाले लोगों का कहना है कि बिटक्वॉइन महंगाई के असर से संपत्ति के वैल्यू को बचा सकती है।

    जल्द ही 45,000 डॉलर पर पहुंच सकती है

    फॉरेक्स ब्रोकर ओंडा कॉर्प के सीनियर मार्केट एनालिस्ट एडवर्ड मोया ने कहा कि यदि रिटेल और संस्थागत निवेश बिटक्वॉइन में अगले महीने तक निवेश करते रहे, तो यह 45,000 डॉलर के स्तर को पार कर सकता है। इस साल अब तक बिटक्वॉइन करीब 50% का रिटर्न दे चुका है। 2 जनवरी 2021 को बिटक्वॉइन करीब 30,000 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी।

    मार्च की गिरावट के बाद बिटक्वॉइन का वैल्यू 8.84 गुना बढ़ा

    मार्च की गिरावट के बाद से बिटक्वॉइन का वैल्यू 8.84 गुना बढ़ा है। 13 मार्च 2020 को बिटक्वॉइन 4,970 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। उस लेवल से सोमवार के अपने हाइएस्ट लेवल पर बिटक्वॉइन का वैल्यू 8.84 गुना बढ़ा है। यानी इसेन निवेशकों को इस दौरान 784% का रिटर्न दिया है। 17 दिसंबर 2020 को पहली बार इसेन 20,000 डॉलर का लेवल पार किया था।


Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads