सेफ इन्वेस्टमेंट:PPF और RD में पैसा लगाकर आप भी तैयार कर सकते हैं बड़ा फंड, यहां जानें इनसे जुड़ी खास बातें: नई दिल्ली
- PPF अकाउंट पर 7.1% ब्याज मिल रहा है
- RD स्कीम पर 5.8% ब्याज मिल रहा है
अगर आप इन दिनों अपना पैसा निवेश करन के लिए कोई ऐसी स्कीम की तलाश में हैं जहां आपका पैसा भी सुरक्षित रहे और आपको बेहतर ब्याज भी मिले तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और रेकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में पैसा लगा सकते हैं। हम आपको इन स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें निवेश कर सकें।
PPF पर मिल रहा 7.1% ब्याज
- इस स्कीम को बैंक या पोस्ट ऑफिस में कहीं भी खोला जा सकता है। इसके अलावा इसे किसी भी बैंक में या किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी किया जा सकता है।
- इसे खोला तो केवल 100 रुपए से जा सकता है, लेकिन फिर बाद में हर साल 500 रुपए एक बार में जमा करना जरूरी है। इस अकाउंट में हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपए ही जमा किए जा सकते हैं।
- यह स्कीम 15 साल के लिए है, जिससे बीच में नहीं निकला जा सकता है। लेकिन इसे 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
- इसे 15 साल के पहले बंद नहीं किया जा सकता है, लेकिन 3 साल बाद से इस अकाउंट के बदले लोन लिया जा सकता है। अगर कोई चाहे तो इस अकाउंट से 7वें साल से नियमों के तहत पैसा निकाल सकता है।
- ब्याज दरों की समीक्षा हर तीन माह में सरकार करती है। यह ब्याज दरें कम या ज्यादा हो सकती है। फिलहाल इस अकाउंट पर 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
- इस योजना में निवेश के जरिए 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स की छूट का लाभ लिया जा सकता है।
15 साल के लिए निवेश करने पर मिलेगा कितना रिटर्न?
इस योजना के तहत अगर आप 1 लाख रुपए 15 साल के लिए निवेश करते हैं तो 3.13 लाख रुपए मिलेंगे। यानी आपको 1.33 लाख रुपए से ज्यादा ब्याज मिलेगा।RD पर मिल रहा 5.8% ब्याज
- पोस्ट ऑफिस RD पर फिलहाल 5.8% सालाना ब्याज मिल रहा है। RD एक तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम है। कोई भी व्यक्ति इसका खाता आप पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंकों में भी खुलवा सकते हैं।
- इस आरडी स्कीम में आप मिनिमम 100 रुपए हर महीने निवेश कर सकते हैं। इससे ज्यादा 10 के मल्टीपल में आप कोई भी रकम जमा करा सकते हैं। मैक्सिमम जमा राशि की कोई लिमिट नहीं है।
- एक या एक से ज्यादा RD अकाउंट भी खोल सकते हैं। छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल या उससे अधिक उम्र होने पर आप इसे खुद ऑपरेट कर सकते हैं। 3 लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं।
- RD बड़ी बचत में आपकी मदद कर सकती है। आप इसका इस्तेमाल गुल्लक की तरह कर सकते हैं। मतलब आप इसमें हर महीने सैलरी आने पर एक निश्चित रकम डालते रहें और 5 साल बाद मेच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
15 साल तक हर महीने 1 हजार निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा?
इस योजना के तहत अगर आप हर महीने 1 हजार रुपए 15 साल तक निवेश करते हैं तो आपको 2.82 लाख रुपए मिलेंगे। यानी आपको 1.02 लाख रुपए से ज्यादा ब्याज मिलेगा।कहां करें निवेश?
दोनों स्कीमों की अपनी खासियतें और कमियां हैं। अगर आप अपने पैसे को 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं तो PPF योजना ठीक रहेगी। इसमें 7.1% ब्याज मिल रहा है। लेकिन इसमें एक साल में 1.5 लाख रुपए से ज्यादा निवेश नहीं कर सकते। RD की बात करें तो ये स्कीम उन लोगों के लिए है जो एक साथ पैसा जमा नहीं कर सकते। इसमें हर महीने पैसा जमा करके बड़ी रकम तैयार की जा सकती है। इसके अलावा अगर आपको सालाना 1.5 लाख रुपए से ज्यादा निवेश करना है तो ये स्कीम सही है। इसमें अधिकतम पैसे जमा करने की कोई लिमिट नहीं है। इसमें लॉक इन पीरियड भी 5 साल का है जो PPF से काफी कम है। आप अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से अपने लिए सही स्कीम चुन सकते हैं।
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें