कश्मीर में बहार:15 लाख फूलों के साथ 23 महीने बाद दर्शकों के लिए खुला ट्यूलिप गार्डन; इस बार 64 किस्म के फूल; पिछले साल कोरोना के चलते बंद था श्रीनगरएक घंटा पहले लेखक: हारून रशीद - AKB NEWS

कश्मीर में बहार:15 लाख फूलों के साथ 23 महीने बाद दर्शकों के लिए खुला ट्यूलिप गार्डन; इस बार 64 किस्म के फूल; पिछले साल कोरोना के चलते बंद था श्रीनगरएक घंटा पहले लेखक: हारून रशीद


 श्रीनगर का मशहूर ट्यूलिप गार्डन गुरुवार को 23 महीने बाद दर्शकों के लिए खोल दिया गया। पिछले साल कोरोना के चलते यह बंद रहा था। 30 हेक्टेयर में फैले इस गार्डन में इस बार 15 लाख ट्यूलिप लगाए गए हैं। गार्डन में 64 किस्म के ट्यूलिप हैं, जिनमें से कुछ दूसरे देशों से भी मंगाए गए हैं। कुछ कश्मीर की अपनी किस्में हैं, जिन्हें इस बार गार्डन में अलग डिजाइन में लगाया गया है।

यह बाग 5,600 फीट की ऊंचाई पर जबरवान पहाड़ों की तलहटी में और डल झील के किनारे पर स्थित है जिससे इसकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। कश्मीर का यह ट्यूलिप गार्डन दुनिया भर के ऐसे गार्डन में 5वें नंबर पर है।

गुरुवार को ट्यूलिप गार्डन खुलने के साथ ही टूरिस्ट की बड़ी लाइन लगनी शुरू हो गई। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कश्मीर के ट्यलिप गार्डन के खुलने और वहां जाने का आग्रह करने वाला ट्वीट किया था। कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार बसीर खान ने गार्डन को लोगों के लिए खोला। उन्होंने ट्यूलिप गार्डन को कश्मीर के टूरिज्म के लिए वरदान बताते हुए 3 अप्रैल को ट्यूलिप फेस्टिवल आयोजित करने की घोषणा भी की।

कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन पिछले साल कोरोना के चलते बंद रहा था। इस बार जब खुला तो बड़ी संख्या लोग ट्यूलिप के दीदार के लिए पहुंचे। फोटो-आबिद भट
कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन पिछले साल कोरोना के चलते बंद रहा था। इस बार जब खुला तो बड़ी संख्या लोग ट्यूलिप के दीदार के लिए पहुंचे। फोटो-आबिद भट

ट्यूलिप गार्डन के इंचार्ज इनाम सोफी ने बताया कि इस साल ट्यूलिप गार्डन का भी विस्तार किया गया है। इससे पहले यहां लगभग 13 लाख ट्यूलिप के पौधे होते थे, लेकिन इस बार ट्यूलिप की संख्या बढ़ाकर 15 लाख की गई है। इनमें से आधे हॉलैंड से आयात किए गए हैं और आधे स्वदेशी किस्मों के हैं।

कोरोना को देखते हुए एहतियात

पिछले साल कोरोना के चलते गार्डन को दर्शकों के लिए नहीं खोला गया था। इस बार गार्डन को दर्शकों के लिए खोला जा रहा है, लेकिन फ्लोरीकल्चर विभाग ने इसके लिए पूरा एहतियात बरता है। ट्यूलिप गार्डन के संचालकों ने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि टूरिस्टों का कर्मचारियों के साथ संपर्क कम से कम हो और हर तरह का कोविड प्रोटोकाल फॉलो किया जाएगा। गार्डन में ऑटोमेटिक सैनेटाइजर मशीनें भी लगाई गई हैं।


Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads