तलाश शुरू:बस में उल्टी हुई तो कोरोना के शक में महिला-बच्चों को बीच रास्ते में उतारा, तीनों लापता: हजारीबाग
ससुर ने बरही थाने काे दी सूचना, गया से रामगढ़ आ रही महिला की तलाश शुरू
- परिजन रामगढ़ से गया के बीच रास्ते में तलाश कर रहे
रामगढ़ निवासी सुजीत शर्मा की पत्नी रीना देवी (27) बेटी लक्ष्मी (10) और बेटा उत्तम (7) के साथ अपने मायके गया से रामगढ़ स्थित ससुराल आ रही थीं। मंगलवार दाेपहर करीब तीन बजे बस में उन्हें उल्टी हाेने लगी। इससे यात्रियों में कोरोना का डर समा गया। ड्राइवर ने चाैपारण के पास एक हाेटल के सामने बस राेक दी।
इसके बाद कंडक्टर और खलासी ने महिला और उनके बच्चों को उतार दिया और चले गए। रीना देवी ने फाेन कर अपने ससुर रामाशीष शर्मा काे घटना की जानकारी दी। रामाशीष शर्मा द्वारा जानकारी देेने के बाद बरही पुलिस भी महिला और दाेनाें बच्चे काे तलाश रही है।
ससुर बोले- दोपहर 3.30 बजे के बाद बहू का फाेन बंद, अनिष्ट की आशंका
रामाशीष शर्मा ने कहा कि रीना से दाेपहर साढ़े तीन बजे तक फाेन पर बातें हुईं। इसके बाद से फाेन बंद है। बहू ने फाेन पर बस से उतार दिए जाने की घटना के बारे में बताया था। मैंने उससे कहा था कि हम लाेग बरही पहुंच रहे हैं। तुम किराये पर ऑटाे या काेई गाड़ी लेकर बरही माेड़ पर आ जाओ। इसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो रहा है। घर वालाें काे अनिष्ट की आशंका हाे रही है।


Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें