झारखंड में कोरोना टीकाकरण: भाजपा विधायक अमर बाउरी का ऐलान, 100 फीसदी टीकाकरण वाले पहले पंचायत व गांव को मिलेगा इनाम - AKB NEWS

झारखंड में कोरोना टीकाकरण: भाजपा विधायक अमर बाउरी का ऐलान, 100 फीसदी टीकाकरण वाले पहले पंचायत व गांव को मिलेगा इनाम

 


झारखंड में कोरोना टीकाकरण, बोकारो समाचार: ऐसे समय में जब पूरा देश कोविड-19 के टीकाकरण में तेजी लाने पर ध्यान दे रहा है. ऐसे में बोकारो के चंदनकियारी से भाजपा विधायक अमर बाउरी ने पंचायत को 10 लाख रुपये और गांव को 3 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा कर लोगों का उत्साह बढ़ाया, जो पहले लक्ष्य हासिल करेंगे. 100% टीकाकरण।


यह घोषणा श्री बौरी ने सोमवार को चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बरकामा के सीएस अकादमी स्कूल में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित मेगा टीकाकरण शिविर में की. शिविर में महिलाओं सहित लगभग 630 लोगों को टीका लगाया गया, जो चंदनक्यारी के किसी भी केंद्र में एक दिन में टीकाकरण की सबसे अधिक संख्या है। आपको बता दें कि जिले भर में सबसे कम टीकाकरण के आंकड़े गोमिया, कसमार और चंदनक्यारी में दर्ज किए गए हैं.


विधायक अमर बाउरी ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए घोषणा की है कि जिस पंचायत में पहले शत-प्रतिशत टीकाकरण होगा, उसे 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसी तरह पहले उस गांव को तीन लाख रुपये और पहले आदिवासी बहुल गांव को पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. चंदनकियारी विधानसभा में 128 गांव और 54 पंचायत हैं. आबादी 2.30 लाख है। इनमें से अब तक केवल 22,600 लोगों ने ही टीका लगाया है। वहीं, जिले में 3.77 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। बोकारो डीसी राजेश सिंह ने प्रत्येक प्रखंड में प्रतिदिन एक हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया है.

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads