नया ई-फाइलिंग पोर्टल:आज इनकम टैक्स रिटर्न का नया पोर्टल होगा लांच, टैक्स रिफंड की प्रक्रिया सरल व तेज होगी : रांची
- नया ई-फाइलिंग पोर्टल इनकमटैक्स.जीओवी.इन 7 जून से काम करने लगेगा
आयकरदाताओं के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने वाला नया ई-फाइलिंग पोर्टल सोमवार को लांच होगा। आयकर रिटर्न दाखिल करने का यह नया पोर्टल पर कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जो लोग अभी अपने से रिटर्न फाइल नहीं कर पाते हैं, उनके लिए फ्री आईटीआर प्रिपरेशन इंटरैक्टिव सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया है।
आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, नया पोर्टल आयकरदाताओं को रिटर्न दाखिल करने की बारीकियां भी समझाएगा। इसे ई-फाइलिंग 2.0 नाम दिया गया है।
इससे टैक्स रिफंड की प्रक्रिया भी पहले की अपेक्षा तेज हो जाएगी। यह पोर्टल इनकमटैक्स.जीओवी.इन 7 जून से काम करने लगेगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय प्रत्यक्षकर बोर्ड एक नई कर भुगतान प्रणाली भी 18 जून का शुरू करने जा रहा है।
पोर्टल के साथ आयकर विभाग नया मोबाइल ऐप भी लांच करेगा, ताकि करदाता आयकर रिटर्न से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी ले सकें।
करदाताओं के लिए नया कॉल सेंटर भी होगा, जहां कभी भी कोई भी रिर्टन दाखिल करने वाला व्यक्ति अपनी समस्याएं बता पाएगा और उसे तुरंत हल भी मिल जाएगा। नया पोर्टल लांच करने से पहले आयकर विभाग ने 1 से 6 जून तक पुराने पोर्टल पर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया रोक दी थी।
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें