बोकारो-रामगढ़ एनएच-23 पर हादसा : चालक को झपकी आ गई, बेकाबू पुलिस वैन पिकअप से टकराई, 7 जवान समेत 9 घायल
बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग एनएच-23 पर कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव में गुरुवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस वैन और पिकअप वाहन में सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में पुलिस वैन में सवार 7 जवान व पिकअप चालक घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही कसमार व पेटारवार की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए बीजीएच भेज दिया. पुलिस वैन विभागीय कार्य से साहेबगंज से रांची जा रही थी। इसी बीच दांतू गांव के पास वैन का चालक सो गया। इसके बाद पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर जा रही थी और विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप वैन से जा टकराई.
घायल जवानों में पिकअप वैन के चालक संजय कुमार, अजय कुमार, राजा कुमार, अवर निरीक्षक अनिल दुबे, मंटू पासवान, मनोज कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार, करण देव रजक सहित पिकअप वैन का चालक दिलीप कुमार घायल हो गए. इनमें पुलिस वैन का चालक भी शामिल है। डॉक्टरों ने बताया कि चार जवानों को और चोटें आई हैं, लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं.
टक्कर की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण
टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान सभी घायलों को कार से बाहर निकाला गया। साथ ही कसमार ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने सभी को अस्पताल भेज दिया। वहीं, दोनों वाहनों को मौके से कसमार थाने ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि साहिबगंज जिला मुख्यालय के पुलिस अधिकारियों को हादसे की सूचना दे दी गई है. पिकअप रांची से बोकारो जा रही थी. इसके मालिक को भी सूचित कर दिया गया है।


 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें