जामताड़ा में रफ्तार का कहर : चालक को लगी झपकी, अनियंत्रित टैंकर ने सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी; सड़क किनारे झोपड़ी में घुसा टैंकर - AKB NEWS

जामताड़ा में रफ्तार का कहर : चालक को लगी झपकी, अनियंत्रित टैंकर ने सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी; सड़क किनारे झोपड़ी में घुसा टैंकर



शुक्रवार को एक बार फिर पाबिया-गोविंदपुर साहिबगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. जामताड़ा-नारायणपुर के बीच पाबिया में ट्रक और तेल टैंकर की टक्कर हो गई. इससे टैंकर सड़क किनारे बने झोपड़ी में जा घुसा। हादसा पाबिया स्वास्थ्य केंद्र के पास हुआ। गनीमत रही कि हादसे के वक्त झोपड़ी में कोई नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। माना जा रहा है कि टैंकर चालक ने झपकी ली जिसके बाद वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया और ट्रक से टकरा गया।


इधर, हादसे के बाद टैंकर छोड़कर चालक व सहायिका मौके से फरार हो गए. हादसे में ट्रक का चालक और हेल्पर सुरक्षित है। दरअसल, तेल टैंकर नारायणपुर से जामताड़ा जा रहा था. वहीं ट्रक चालक गोपाल यादव ने बताया कि वह बिहार से बंगाल जा रहा था. तेल टैंकर चालक की लापरवाही से यह सड़क हादसा हुआ। हादसे में क्षतिग्रस्त हुई झोपड़ी पबिया के सुकर बाउरी की है।


सुकर बाउरी ने बताया कि हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ. इससे मेरी दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। हर रात मैं यही सोता हूँ। संयोग से बीती रात यहां नींद नहीं आई। थाना प्रभारी को मुआवजे के लिए लिखित आवेदन दिया गया है। इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को थाने ले आई.

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads