अधिकारी ने किया विकास योजनाओं का निरीक्षण
पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के कार्यकाल में एमपी मद की राशि से पेटारवार प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में पीसीसी पथ, सामुदायिक भवन एवं शेड निर्माण का निरीक्षण किया गया. एवं संजय दास प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया की उपस्थिति में।
केंद्र से सचिव स्तर के अधिकारियों ने गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत के वीणा परिषद में शेड, भेलवा टांड के कमर टोला में सामुदायिक भवन, शिशु विद्या मंदिर के पास सामुदायिक भवन और इसी पंचायत का निर्माण कराया. मठ टोला के दुर्गा मंदिर में शेड निर्माण, अंगवाली दक्षिण पंचायत अंतर्गत गुणराम सिंह के घर से सोमर सिंह के घर तक मायापुर पंचायत के मुख्य मार्ग से जगदीश गंझू के घर से धीरज गंझू के घर तक 4 सौ फीट पीसीसी रोड का निर्माण।
एक सौ फीट पीसीसी पथ निर्माण, खेतको पंचायत के सूरज नायक के घर से नायक टोला दुर्गा मंदिर तक साढ़े चार सौ फीट पीसीसी पथ निर्माण, चलकारी उत्तर पंचायत के तहत काली मंदिर से शक्ति मंडल के घर तक 248 फीट पीसीसी पथ निर्माण, चलकारी उत्तर मुख्य निर्माण कार्तिक रविदास के घर के रास्ते से 3 सौ फीट का पीसीसी पथ और चलकारी दक्षिण पंचायत के कसारई बेड़ा के सुरजन मांझी के घर से 16वीं सांसद की मद की राशि से 310 फीट पीसीसी पथ का निर्माण मोतीलाल मांझी ने निरीक्षण किया।


 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें