सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी : अल्पसंख्यक स्कूलों के कर्मचारियों के लिए लागू होगी अंशदायी पेंशन योजना
सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों के कर्मचारियों के लिए अंशदायी पेंशन योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव में अंशदायी पेंशन योजना का लाभ गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में 1 दिसम्बर 2004 को या उसके बाद नियुक्त कार्मिकों को दिया जाना है।
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 7 जिलों रांची, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, पलामू, दुमका और देवघर में हेल्थ केयर फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण शुरू होगा.
सीएम ने श्रम योजना विभाग के इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन 2005 के नियमों में ढील देते हुए सभी राज्यों को स्वास्थ्य क्षेत्र में 6 कोर्स के तहत विशेष प्रशिक्षण देने को कहा है. विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम करीब 200 घंटे 21 दिन का होगा।


 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें