झारखंड क्राइम न्यूज: बोकारो सिटी क्षेत्र से बाइक चोरी मामले का खुलासा, 10 बाइक समेत 5 आरोपित गिरफ्तार
झारखंड क्राइम न्यूज: बोकारो सिटी क्षेत्र से बाइक चोरी मामले का खुलासा, 10 बाइक समेत 5 आरोपित गिरफ्तार
झारखंड के बोकारो में दुर्गा पूजा के बाद शहर क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चोरी पर नकेल कस दी है. पुलिस ने चोरी की 10 बाइक के साथ 5 चोरों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी सीटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को दी है.
सिटी डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि चोरी की इन बाइकों का इस्तेमाल वारदात में किया गया था. पुलिस के अनुसार बाइक चोर गिरोह इंटर डिस्ट्रिक्ट गैंग को संचालित करता है। साथ ही कहा कि नगर क्षेत्र से लगातार बाइक चोरी की जा रही थी. इस मामले में सिटी, सेक्टर 4 और हरला थाने के साथ एसआईटी टीम का गठन किया गया था.
मामले की जांच एसआईटी की टीम ने की थी। इस दौरान पुलिस 5 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही है. इनके पास से कुल 10 बाइकें बरामद की गई हैं। इसमें रामगढ़ थाना क्षेत्र से एक बाइक बरामद हुई है। डीएसपी ने बताया कि बाइक चोरी करने के बाद गिरोह के सदस्य इन बाइकों का इस्तेमाल चेन स्नैचिंग समेत अन्य अपराधों में करते थे.
बाइक को बंगाल में भी बेचा गया था। गिरफ्तार किए गए पांच अपराधियों में राजन मिश्रा, विनीत कुमार सिंह, राजा सम्राट सिंह, अब्दुल कुदुस साह और अभय कुमार हैं। इन अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि नशे और पैसे के अभाव में वे इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/10/jharkhand-crime-news-bike-theft-case.html

 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें