AKB NEWS
All Tax Services- AKB
bokaro
BREAKING NEWS
TOP STORIES
बोकारो की सड़कों पर जल्द मिलेगा हाइजीनिक फास्ट फूड
बोकारो की सड़कों पर जल्द मिलेगा हाइजीनिक फास्ट फूड
- खाने-पीने के शौकीन अब सड़कों पर भी सुरक्षित और हाइजीनिक फास्ट फूड का लुत्फ उठा सकेंगे। बोकारो शहर के सेक्टर 4 सिटी सेंटर और चास चेक पोस्ट में क्लीन स्ट्रीट फूड हब की तर्ज पर फूड स्टॉल लगाए जाएंगे. इन दोनों जगहों को महानगरों की तर्ज पर क्लीन स्ट्रीट हब के रूप में विकसित करने की योजना है।
- इन जगहों को डेडिकेटेड पार्क टाइप बनाया जाएगा। जहां हर वर्ग के लोग स्वच्छ वातावरण में चबाकर बर्गर, पिज्जा और रोल का लुत्फ उठा सकेंगे। स्थापित दुकानों को पंजीकरण कराना होगा। जो भी दुकान होगी वह अस्थाई और मोबाइल होगी। कच्ची संरचना। इन दुकानदारों को स्वच्छता संबंधी प्रशिक्षण देकर स्वच्छ भोजन के लिए प्रेरित किया जाएगा। गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम हर माह स्थलों का निरीक्षण करेगी.
- बताया जाता है कि झारखंड के पांच शहरों रांची, जमशेदपुर, दुमका और धनबाद और बोकारो को क्लीन स्ट्रीट हब के तहत स्टॉल लगाने के लिए चुना गया है. चास के एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है.
बैठक में बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी भी मौजूद थे। इन्होंने अपनी सहमति दे दी है। कहा कि जहां पहले से दुकान है, वहीं रहेगी।
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/10/hygienic-fast-food-will-soon-be.html
Previous article
Next article

 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें