फिर होगा पुनर्वास क्षेत्रों का सर्वे, हटेंगे अतिक्रमण
फिर होगा पुनर्वास क्षेत्रों का सर्वे, हटेंगे अतिक्रमण
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के विस्थापित परिवारों को बसाने के लिए परियोजना भूमि एवं पुनर्वास निदेशालय बोकारो द्वारा अधिगृहीत पुनर्वास क्षेत्रों में कई गैर विस्थापित जमीनों पर कब्जा कर होटल, स्कूल और नर्सिंग होम चला रहा है.
सैकड़ों विस्थापितों ने आवंटित भूमि से अधिक का अतिक्रमण कर मकान बना लिये हैं, जबकि कई विस्थापितों ने पुनर्वास क्षेत्रों में चारदीवारी बनाकर भूमि पर कब्जा कर लिया है. इस संबंध में दर्जनों विस्थापितों ने उपायुक्त बोकारो में आवेदन कर पुनर्वास क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है. विस्थापितों का आवेदन मिलने के बाद डीपीएलआर निदेशक ने पुन: पुनर्वास क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने का मन बना लिया है.
कुछ दिनों में पुनर्वास क्षेत्रों में भूमि के अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जाएगा, ताकि पुनर्वास क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण किया जा सके.
विस्थापितों का कहना है कि पुनर्वास क्षेत्रों का फिर से सर्वे शुरू करना एक सराहनीय कार्य है. डीपीएलआर की कई एकड़ जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। वहीं कई विस्थापितों को आवंटित जमीन पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है.
ऐसे में विस्थापित काफी नाराज हैं. डीपीएलआर अतिक्रमणकारियों को नोटिस से एक सप्ताह का समय देगी ताकि अतिक्रमण करने वाले खुद अतिक्रमण हटा सकें।
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/11/then-there-will-be-survey-of.html
youtube link:- https://www.youtube.com/channel/UCZ-fNQYuvePn3GctNsoSuOA

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें