बीएसएल अधिकारियों ने ली गुणवत्ता की शपथ
बीएसएल अधिकारियों ने ली गुणवत्ता की शपथ
बोकारो : बीएसएल में विश्व गुणवत्ता दिवस के अवसर पर गुरुवार को इस्पात भवन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में बीएसएल के कार्यकारी निदेशक प्रभारी आर कुशवाहा ने गुणवत्ता ध्वज फहराया और उपस्थित समूह को गुणवत्ता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक अनुपमा तिवारी ने विश्व गुणवत्ता दिवस की पृष्ठभूमि की जानकारी दी.
प्रभारी निदेशक के संदेश को महाप्रबंधक बी. बनर्जी ने पढ़कर सुनाया और जलवायु परिवर्तन और सतत विकास के उचित प्रबंधन के प्रति बीएसएल की प्रतिबद्धता से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक सामग्री प्रबंधन वीके पांडे, कार्यकारी निदेशक संचालन अतनु भौमिक, कार्यकारी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन समीर स्वरूप, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सुरेश रंगानी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी जे दासगुप्ता, विभिन्न के मुख्य महाप्रबंधक विभाग, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक सागरिका साहू ने किया।
इसके अलावा कार्यकारी निदेशक अतनु भौमिक ने सांकार्य भवन परिसर में इस्पात कर्मियों को गुणवत्ता की शपथ दिलाई। यहां महाप्रबंधक बी बनर्जी ने बीएसएल के प्रभारी निदेशक का संदेश पढ़ा। बोकारो सामान्य अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. श्रवण कुमार ने चिकित्सा कर्मियों को गुणवत्ता की शपथ दिलाई.
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष विश्व गुणवत्ता दिवस की केंद्रीय थीम सस्टेनेबिलिटी - हमारे उत्पादों, लोगों और ग्रह में सुधार के रूप में तय की गई है।
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/11/india-launches-e-amrit-portal-at-cop26.html
youtube link:- https://www.youtube.com/channel/UCZ-fNQYuvePn3GctNsoSuOA

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें