AKB NEWS:- छठ घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा का रखें ध्यान
छठ घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा का रखें ध्यान
बोकारो : आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने नगर निगम एवं परिषद के कार्यपालक अधिकारियों एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास अधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को छठ घाटों की साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक चंदन झा व अन्य अधिकारियों ने चास-बोकारो के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.
उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण के क्रम में सेक्टर-5 स्थित अयप्पा तालाब, सेक्टर-नौ स्थित कूलिंग पॉन्ड, सेक्टर-3 में टुटंक गार्डन तालाब, गरगा स्थित चास सोलागिडीह तालाब, छठ घाट की स्थिति का जायजा लिया. पुल। उपायुक्त ने उत्सव से पहले घाट की अच्छी तरह सफाई करने की बात कही. उन्होंने संबंधित कर्मियों को छठ घाटों पर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए. कहा कि घाटों पर किसी प्रकार की गंदगी या फिसलन न हो इसका ध्यान रखा जाए।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाओं को योजनाबद्ध तरीके से समय से पूरा करने के निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए आम लोगों से छठ घाटों पर शारीरिक दूरी और मास्क का प्रयोग करने की अपील की. राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें। अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बड़े घाटों पर एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तैनात करने को कहा। बताया कि सभी तालाबों व छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी. निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सादात अनवर, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, जिला परिवहन अधिकारी संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क अधिकारी राहुल भारती, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार आदि शामिल थे.
YOUTUBE LINK:- https://www.youtube.com/channel/UCZ-fNQYuvePn3GctNsoSuOA
AKB News,
thank you

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें