बीएसएल में काम करने वाला स्क्रैप कूपर के साथ पकड़ा गया युवक - AKB NEWS

बीएसएल में काम करने वाला स्क्रैप कूपर के साथ पकड़ा गया युवक

बीएसएल में काम करने वाला  स्क्रैप कूपर के साथ पकड़ा गया युवक





बोकारो : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट में एक युवक को कबाड़ तांबे के साथ पकड़ा. गिरफ्तार युवक की पहचान 39 वर्षीय अनूप लोहरा के रूप में हुई है। वह सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 1सी विकास नगर का रहने वाला है. अनूप लोहरा शनिवार की सुबह करीब 7.15 बजे प्लांट की बी कंपनी स्थित ईसीएल नंबर-3 के पास प्लांट से बीएसएल का 28 किलो स्क्रैप कॉपर निकालने की कोशिश कर रहे थे.


तभी ड्यूटी पर मौजूद सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार धर और आरक्षक पितर कुमार ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया. प्रारंभिक पूछताछ के बाद सीआईएसएफ की टीम ने उक्त आरोपित को सिटी थाने को सौंप दिया. बरामद माल की कीमत करीब 16 हजार आठ सौ रुपए बताई जा रही है।


बताया जाता है कि डीआईजी सौगत राय ने प्लांट में जीरो क्राइम ग्राफ को लेकर सभी कंपनी और जोनल कमांडरों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत संवेदनशील इलाकों में सादे कपड़ों में गश्त कर रही सीआईएसएफ की टीम संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है.


In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/11/youth-caught-with-scrap-cooper-working.html

BLOG:- akbkinews.blogspot.com

YOUTUBE LINK:- https://www.youtube.com/channel/UCZ-fNQYuvePn3GctNsoSuOA

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads