सांसद ने कहा- स्पीड घटानें को सड़कों पर बनाएं ब्रेकर
सांसद ने कहा- स्पीड घटानें को सड़कों पर बनाएं ब्रेकर
बोकारो : समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद पीएन सिंह ने की। बैठक में सांसद ने क्रमवार समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सीधे लोगों के जीवन से जुड़ा मामला है। इसलिए दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी तरह का जरूरी प्रयास किया जाना चाहिए। सांसद ने सड़क दुर्घाटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण सड़कों व छोटी सड़कों से मुख्य सड़क के संयोग स्थल से पूर्व आवश्यकता अनुसार ब्रेकर बनवाने को कहा।
इससे वाहनों का स्पीड नियंत्रित हो सकेगा। दुर्घटना होने पर कम से कम नुकसान होगा। सांसद ने ओवरलोड, हेलमेट, ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर परिवहन व पुलिस विभाग को अभियान चलाने का निर्देश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से जांच अभियान चलाने व नियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, सड़क दुर्घटना के बाद वाहन चालक का ड्राइविग लाइसेंस रद की अनुशंसा भी करने को कहा।
सांसद ने छात्र-छात्राओं के जागरूकता के लिए विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान नियमित जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कही। राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 23 एवं 32 के व्यस्ततम चौक-चौराहों व घनी आबादी वाले क्षेत्रों जैसे सिवनडीह, जोधाडीह मोड़ आदि पर राहगीरों के लिए फुट ओवर ब्रिज या अंडर पास निर्माण कराने का राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जांच के दौरान हेलमेट के स्टैंडर्ड मार्किंग (आएसआइ) की जांच कर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने बिना आइएसआइ हेलमेट सड़क किनारे या दुकानों में बेचने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने को पुलिस व परिवहन विभाग को निर्देश दिया।
उपविकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिज, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, उत्पाद विभाग, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग आदि विभागों के प्रतिनिधि, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।
In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/11/mp-said-make-breaker-on-roads-to-reduce.html
YOUTUBE LINK:- https://www.youtube.com/channel/UCZ-fNQYuvePn3GctNsoSuOA
यह थी आज की बोकारो की न्यूज़ , इसी तरह की और टॉप बोकारो न्यूज जानने के लिए हमारे चैनल एकेबी न्यूज को लाइक और सब्सक्राइब करें और हमारे ब्लॉग को फॉलो करें।
AKB न्यूज,
thank you
#AKBNEWS #LATESTNEWS #BREAKINGNEWS #JHARKHAND #ACCIDENT #DEPENDENTS #AKBREPORTING #HOSPITAL #RIMS #BOKARO
YOUTUBE LINK:- https://www.youtube.com/channel/UCZ-fNQYuvePn3GctNsoSuOA
यह थी आज की बोकारो की न्यूज़ , इसी तरह की और टॉप बोकारो न्यूज जानने के लिए हमारे चैनल एकेबी न्यूज को लाइक और सब्सक्राइब करें और हमारे ब्लॉग को फॉलो करें।
AKB न्यूज,
thank you
#AKBNEWS #LATESTNEWS #BREAKINGNEWS #JHARKHAND #ACCIDENT #BREAKER #AKBREPORTING #SPEED #MP #BOKARO

 
 
 
 
 
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें