BOKARO: डीवीसी अधिकारियों ने कहा ग्राम सभा करने के बाद जल विद्युत संयंत्र की स्थापना से लुगू पर्वतीय क्षेत्र का होगा विकास - AKB NEWS

BOKARO: डीवीसी अधिकारियों ने कहा ग्राम सभा करने के बाद जल विद्युत संयंत्र की स्थापना से लुगू पर्वतीय क्षेत्र का होगा विकास

  डीवीसी अधिकारियों ने कहा ग्राम सभा करने के बाद जल विद्युत संयंत्र की स्थापना से लुगू पर्वतीय क्षेत्र का होगा विकास

                             

AKB NEWS:- झारखंड के बोकारो के गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत भवन में बेरमो अनुमंडल के एसडीएम अनंत कुमार की उपस्थिति में डीवीसी द्वारा लुगु पहाड़ क्षेत्र में 1500 मेगावाट का पंप स्टोरेज प्लांट लगाने को लेकर शनिवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. एसडीएम ने कहा कि लुगू पहाड़ में प्रस्तावित पंप स्टोरेज प्लांट डीवीसी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए बिजली एक महत्वपूर्ण स्रोत है। लुगू बाबा की कृपा से डीवीसी लुगू-पहाड़ और तलहटी पिंडरा व कैरा वाटरफॉल क्षेत्र में 1500 मेगावाट का पंप स्टोरेज प्लांट लगाने जा रहा है. इसके लिए सर्वे का काम चल रहा है। प्लांट की स्थापना से क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।


एसडीएम ने कहा कि प्लांट की स्थापना में न तो किसी व्यक्ति की रैयती जमीन ली जा रही है और न ही किसी प्रकार की विस्थापन की समस्या होगी. यदि कोई ग्रामीण जीएम भूमि का उपयोग कर रहा है तो उसे वन पट्टा दिया जाएगा। एसडीएम ने क्षेत्र, प्रदेश व देश के विकास के लिए प्लांट लगाने में सहयोग की बात कही. कायरा जलप्रपात आदि क्षेत्रों में सोमवार से सर्वे कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ग्राम सभा में कैरा झरना, पिंडरा और तूती झरना क्षेत्रों से कम संख्या में ग्रामीणों के पहुंचने पर अगली बैठक पिंडरा क्षेत्र में कराने की बात कही.


डीवीसी की सीएसआर योजना के क्रियान्वयन से जुड़े एक अधिकारी एके तिवारी ने बताया कि परियोजना के संचालन के साथ-साथ सीएसआर योजना के तहत विभिन्न योजनाओं, शिक्षा, सड़क, महिला सिलाई, कढ़ाई, बुनाई प्रशिक्षण, आई.टी. युवा, पानी आदि जरूरत के हिसाब से बिजली, चिकित्सा समेत योजनाओं को धरातल पर लागू किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा कई प्रस्ताव भी दिए गए, जिनमें मुख्य रोजगार था। सीओ श्री टोपनो ने सभी से परियोजना की स्थापना में सहयोग करने को कहा। इस अवसर पर फिकरू साव, सुनील मांझी, सुशील मांझी, प्रकाश सोरेन, धनीराम बेसरा, दरबारी मांझी, राजेंद्र साव, पाचू प्रजापति, सीआई लाल मोहन दास, कर्मचारी जानकी कुशवाहा आदि उपस्थित थे।


ग्राम सभा में संभागीय अभियंता श्री सिंह ने कहा कि लुगू पहाड़ मंदिर से पांच सौ मीटर की दूरी पर बांध बनाया जायेगा. इससे मंदिर परिसर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा, बल्कि क्षेत्र में बिजली, सड़क और पानी का विकास होगा. कहा कि कम जमीन में दो छोटे बांध बनाने हैं, जिसमें एक पहाड़ पर और दूसरा पहाड़ की तलहटी में बनाया जाएगा. यदि किसी ग्रामीण की भूमि प्रभावित होती है तो उस पर शासन के प्रावधान के अनुसार लाभ दिया जायेगा। सर्वे होने के बाद ग्राम सभा में पास होने के बाद ही प्रोजेक्ट को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। इस अवसर पर गोमिया जोन के सीओ संदीप अनुराग टोपनो, डीवीसी कोलकाता के मुख्य अभियंता सुब्रतो मंडल, उप मुख्य अभियंता राजेश विश्वास, वरिष्ठ संभागीय सिविल विभाग के अभियंता अमित कुमार सिंह, सीएसआर अधिकारी एके तिवारी और निवर्तमान पंचायत प्रधान जलेश्वर हंसदा उपस्थित थे.


In English Article:- https://akbkinews.blogspot.com/2021/12/dvc-officials-said-that-after-gram.html

YOUTUBE LINK:- https://www.youtube.com/channel/UCZ-fNQYuvePn3GctNsoSuOA

यह थी आज की टॉप  न्यूज़ , इसी तरह की और टॉप  न्यूज जानने के लिए हमारे चैनल एकेबी न्यूज को लाइक और सब्सक्राइब करें और हमारे ब्लॉग को फॉलो करें।

AKB न्यूज,

thank you

#AKBNEWS #LATESTNEWS #BREAKINGNEWS #JHARKHAND  #BOKAROHEADLINE #BOKARODEAL  #AKBREPORTING  #INSPECTED #KONARDAM  #BOKARO #KNOWLEDGE  #bokarolatest  #HYDROELECTRIC

#CORPORATION  #TRENDING  #ESTABLISHMENT  #BOKARO  #GRAMSABHA  #DVCPLANT

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads