10वीं में सेंट मेरीज नोवामुंडी का आयुष 98.8%अंकों के साथ जिला टॉपर

लंबे समय इंतजार के बाद सीआईएससीई ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी किया। अाईसीएसई (10वीं में) सेंट मेरीज स्कूल नोवामुंडी के आयुष कुमार 98.8 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉपर बना है। दूसरे स्थान सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, चाईबासा की तनीषा किरण पिंगुवा (97.2 प्रतिशत) और तीसरे स्थान पर इसी स्कूल के मृत्युंजय माझी (97.0 प्रतिशत) रहे।
जिला टॉप-5 की बात करें तो सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, चाईबासा के तीन विद्यार्थी दूसरे से चौथे स्थान पर रहे, जबकि सेंट मेरीज स्कूल
|नोवामुंडी के आयुष पहले और पांचवें स्थान पर चेतना षाड़ंगी और शुभांगी वर्मा काबिज रहीं।
सेंट मेरीज स्कूल नोवामुंडी के कुल 46 विद्यार्थी इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए और सफल रहे। इनमें 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। 25 विद्यार्थियों औने 80 प्रतिशत से अधिक और 9 विद्यार्थियों को 70 प्रतिशत अंक मिले।
बेहतर रिजल्ट पर हुई पिज्जा पार्टी
10वीं की बोर्ड परीक्षा में जिला टॉपर सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल नोवामुंडी का आयुष अपनी मां और नाना-नानी के साथ। आयुष के पिता पीएल श्रीवास्तव टाटा स्टील के प्रिक्योरमेंट विभाग में बतौर प्रबंधक कार्यरत हैं। शुक्रवार को आयुष जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित अपने नाना बीएन प्रसाद के घर पर था। वहां उसकी सफलता पर पिज्जा पार्टी की गई।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें