एसबीआई क्रेडिट कार्ड से लिंक्ड बैंक खाते से प्रतिमाह गायब हो रही राशि
जादूगोड़ा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड से लिंक्ड बैंक खाते से प्रतिमाह हजारों रुपए गायब हो रहेे हैं। इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। इसकी शिकायत ग्राहक ने एसबीअाई के एरिया सेल्स मैनेजर से की है। जादूगोड़ा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड के खाताधारक संजीव कुमार ने बताया कि क्रेडिट कार्ड बनाने को लेकर भारतीय स्टेट बैक में बैठे एजेंट पहले जाल में फंसाने के लिए फोन पर काॅल कर बैंक बुलाते हैं।
उन्हें क्रेडिट कार्ड के सुनहरे सपने दिखाकर आनन-फानन में क्रेडिट कार्ड बना देते हैं। जिसमें कई त्रुटियां होती हैं। एसबीआई क्रेडिट कार्ड की आड़ में बैंक खाते से रुपए गायब करने का खेल चल रहा है। शिकायत करने पर स्थानीय शाखा प्रबंधक भी इस तरह गायब हो रही राशि के बारे में बताने पर अपने हाथ खड़े कर देते हैं। पीड़ित संजीव कुमार ने शिकायत में बताया कि क्रेडिट कार्ड का उन्हें अब तक कार्ड का पिन नहीं दिया गया है।
जबकि खाते से बीते दो साल में लगभग 50 हजार रुपए की निकासी कर ली गई है। 7 जुलाई 2020 को बैंक खाता संख्या 11080399246 से ढाई हजार रुपए निकासी कर ली गई। उनका क्रेडिट कार्ड संख्या 4726426855891570 है। इस कार्ड का पिन इश्यू नहीं होने को लेकर बीते दो सालों से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल तक नहीं हुआ है। बदले में 50 हजार की निकासी उसके खाते से हो गई।
कई बार शिकायतें के बाद भी पैसे की खाते से निकासी बंद नहीं हुई। स्थानीय बैंक प्रबंधक भी इस मामले में हाथ खड़े कर देते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें