15 अगस्त तक मार्च-अप्रैल महीने की फीस नहीं देने पर बंद होगी ऑनलाइन क्लास : एसाेसिएशन
झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मार्च और अप्रैल महीने की फीस जमा करने के लिए अभिभावकाें काे 15 अगस्त तक का समय दिया है।
इसकाे लेकर एसाेसिएशन की एक बैठक रविवार काे एसके सिन्हा की अध्यक्षता में हेलो किड्स स्मार्ट स्कूल में हुई। एसके सिन्हा ने कहा कि कोरोना वायरस का असर सबसे ज्यादा विद्यालयाें पर पड़ा है। लाखों शिक्षकों और कर्मचारियों को अब वेतन देना मुश्किल हो गया है। विद्यालय को बचाना भी असंभव लग रहा है। 5 माह गुजर बाद भी विद्यालय खुलने की संभावना नहीं दिख रही है। सक्षम अभिभावकोें से अपील है कि शिक्षक ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं तो मार्च-अप्रैल का मासिक ट्यूशन फीस जमा करें।
बैठक में विशाल कुमार श्रीवास्तव, सुधांशु शेखर, शब्बीर अख्तर, गोपाल राय, मुन्ना कुमार, रामानुज प्रसाद, शिवेश विश्वकर्मा, रवि रंजन कुमार सिंह, दिलेश्वर रवानी, प्रवीण कुमार बरनवाल, मलय रवानी आदि माैजूद थे। जिला सचिव इरफान खान ने कहा कि जो अभिभावक अभी तक मार्च-अप्रैल की फीस जमा नहीं किए हैं, 15 अगस्त तक जमा कर दें। जो सक्षम नहीं हैं, वे आवेदन दें। अगर सक्षम अभिभावक फीस जमा नहीं करते हैं, ताे संबंधित छात्रों को ऑनलाइन क्लास से वंचित किया जाएगा।
from Dainik Bhaskar

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें