28 जुलाई से घर बैठे मोबाइल पर ऑनलाइन परीक्षा दे पाएंगी वीमेंस कॉलेज की छात्राएं - AKB NEWS

28 जुलाई से घर बैठे मोबाइल पर ऑनलाइन परीक्षा दे पाएंगी वीमेंस कॉलेज की छात्राएं

वीमेंस कॉलेज में सोमवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक प्रिंसिपल डॉ. शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में हुई। निर्णय लिया कि 28 जुलाई से बीसीए, बीएससी-आईटी, बीबीए, बीएड, बीकाॅम, क्लिनिकल न्यूट्रीशन एंड डाइट, बायो टेक्नोलॉजी के स्नातक सेमेस्टर 6 व एमएड व एम काॅम के सेमेस्टर 4 की ऑनलाइन परीक्षा शुरू होगी।

 प्रिंसिपल ने कहा - कई छात्राओं ने ई-मेल भेज काॅलेज से आग्रह किया था कि अविलंब परीक्षा करा उनके परिणाम जारी किए जाएं।

क्योंकि कई का चयन स्नातकोत्तर के लिए अलग-अलग संस्थानों में हो गया है, तो कई छात्राओं ने प्लेसमेंट होने की जानकारी दी है। ऐसे में छात्राओं के हित का ध्यान रखते हुए अंतिम सेमेस्टर से ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत की जा रही है। यह अन्य सेमेस्टर के लिए भी हाेगा। छात्राएं घर से मोबाइल या लैपटॉप से ​​परीक्षा देंगी। जिसकी तैयारी माॅक टेस्ट के माध्यम से लगातार कराई गई है। ओपेन बुक परीक्षा का विकल्प भी छात्राओं को उपलब्ध होगा।

फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा पर 25 के बाद निर्णय

मालूम हाे कि काेल्हान विश्वविद्यालय पहले ही काेराेना की वजह से फाइलन सेमेस्टर के छात्राें काे छाेड़कर शेष सभी सेमेस्टर के छात्राें काे प्रमाेट कर चुका है। जबकि पहले सेमेस्टर के छात्राें की जाे परीक्षा हाे चुकी हैं उसके अाधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा। फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा सितंबर में हाेगी, जिसकी तैयारी हाे चुकी है। वहीं, यूजी व पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा पर फैसला 25 जुलाई के बाद होगा।

परीक्षा को लेकर राज्यपाल 24 जुलाई काे करेंगी बैठक

विवि में हाेने वाले परीक्षा, नामांकन प्रक्रिया व नए शैक्षणिक सत्र काे शुरू करने समेत अन्य विषयाें काे लेकर 24 जुलाई काे राज्यपाल द्राैपदी मुर्मू राज्य के सभी विवि के वीसी के साथ बैठक करेंगी। ऑनलाइन बैठक में सभी वीसी काे अपनी पूरी तैयारी के साथ जुड़ने काे कहा गया है। संभावनाएं हैं कि इस दाैरान परीक्षाओंकाे लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय हाेगा।






from Dainik Bhaskar
Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads