एक घंटे में 35 एमएम बारिश बिष्टुपुर मार्केट में पानी भरा, शाम में अचानक बादल छाए और 6 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई
सोमवार को दिन भर तेज धूप रही। उमस से लाेग बेहाल रहे। शाम में अचानक बादल छाए और 6 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। एक घंटे में 35 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गई। खूब बिजली चमकी और बादल गरजे। प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया। निचले इलाकाें में जल जमाव हुआ।
सबसे खराब स्थिति बिष्टुुपुर बाजार की रही। यहां नाला उफनाने के कारण आधे मार्केट में पानी भर गया। इससे दुकानदारों और मार्केट में खरीदारी करने आए लाेगाें को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, जुगसलाई अंडर ब्रिज में पानी भर जाने से आवागमन प्रभावित रहा।
आगे क्या : अगले दो दिनों तक रुक-रुक कर जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग के रांची के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। बादल छाएंगे और रुक-रुक कर बारिश होगी। हालांकि बीच-बीच में धूप भी खिलेगी। बारिश की वजह से तापमान स्थिर रहेगा और गर्मी से राहत मिलेगी।
बिजली: गैर कंपनी इलाकों में बिजली की आपूर्ति दाे घंटे बंद रही। मानगो, कदमा, सोनारी, बिरसानगर, जुगसलाई, परसुडीह, सुंदरनगर आदि क्षेत्रों में शाम 6 बजे रात 8 बजे तक बिजली कटी रही। वज्रपात से कई जगह इंसुलेटर खराब हो गया।
from Dainik Bhaskar

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें