काेविड अस्पताल में अव्यवस्था पर भड़के मरीजाें, का हंगामा, डाॅक्टरों-कर्मियाें ने खुद को किया बंद
सेंट्रल हॉस्पिटल में बने कोविड-19 अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर मंगलवार की सुबह मरीजों ने जमकर हंगामा किया। मरीजों का कहना था कि रात से उन्हें पीने का पानी नहीं मिला।
सुबह दस बजे तक न चाय मिली और न दवा। वार्ड में कई दिनाें से सफाई भी नहीं हुई। दुर्गंध से रहना मुहाल हो गया है। शौचालय की स्थिति बेहद नारकीय है। बार-बार शिकायतें की गईं, परंतु निबटारा करने की दिशा में रत्तीभर भी प्रयास नहीं हुआ।
इन अव्यवस्थाओं पर बिफरे काेराेना संक्रमित मरीज खूब हो-हंगामा करते रहे। मरीजाें काे आक्राेशित देख ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक, नर्स व सफाईकर्मियाें ने खुद काे कमरों में लाॅक कर लिया। अस्पताल से ही सरायढेला थाना काे सूचना दी गई। पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे मरीजाें काे शांत करने का प्रयास किया। बाद में सूचना मिलने के बाद सिविल सर्जन डाॅ गाेपाल दास व अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। व्यवस्था में सुधार का आश्वासन मिलने के बाद मरीज शांत हुए। इधर, अस्पताल की अव्यवस्था पर जिम्मेवार अधिकारी एक-दूसरे पर फेंका-फेंकी कर रहे हैं।
from Dainik Bhaskar

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें