विधायक ढुल्लू के करीबी अभय, के आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पत्नी के शोर मचाने पर भागा - AKB NEWS

विधायक ढुल्लू के करीबी अभय, के आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पत्नी के शोर मचाने पर भागा

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के करीबी व अभिजीत बार के मालिक व अभय सिंह के कतरास रानी बाजार स्थित आवास के बाहर मंगलवार की रात 11.30 बजे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी।

 गोलियों की आवाज सुनकर अभय सिंह की पत्नी निभा सिंह आवास की बालकोनी पर पहुंची तो वह बाहर दो अपराधियों को देख शोर मचाने लगी।

शोर मचाने पर अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए बाइक में सवार होकर फरार हो गए। अपराधियों ने करीब 6 राउंड फायरिंग की। बदमाशों ने अभय सिंह के घर के बाहर खड़े एसयूवी पर 4 राउंड फायरिंग की जिसमें से एक गोली वाहन के अंदर घुस गई तीन अन्य गोलियां वाहन में ही फंस गईं। भागते समय अपराधियों ने दो हवाई फायरिंग की। अपराधियों की पूरी करतूत अभय सिंह के आवास में बाहर के एंगल से सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की खबर पाकर कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल सदल-बल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

मौके से दो खोखे बरामद हुई। एक खाेखा एसयूवी से मिला। पुलिस ने सीसीटीवी का अवलोकन किया। फायरिंग करने वाले अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे से निकाली गई। अभय की पत्नी ने पुलिस को बताया कि गोली चलने की आवाज सुन भागकर बालकॉनी में गई तो देखा कि दो युवक बाहर खड़े हैं। उनमें से एक युवक पिस्तौल से फायरिंग कर रहा है। जब उन्होंने शोर मचाया कि वह युवक हवा में फायरिंग करते हुए साथी के साथ भाग निकला।






from Dainik Bhaskar
Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads