80 वर्षीय मनव्वर खान का राशन कार्ड बनवाने और वृद्धावस्था पेंशन दिलाने की प्रक्रिया शुरू - AKB NEWS

80 वर्षीय मनव्वर खान का राशन कार्ड बनवाने और वृद्धावस्था पेंशन दिलाने की प्रक्रिया शुरू

समाहरणालय में मंगलवार काे लगे जनता दरबार में डीसी उमाशंकर सिंह ने लाेगाें की समस्याएं सुनीं और कई का निबटारा भी किया। अंगारपथरा के 80 वर्षीय मनव्वर खान ने बताया कि उनके पास न ताे राशन कार्ड है और न ही उन्हें वृद्धावस्था पेंशन मिलती है।

 जनवितरण प्रणाली की दुकान में जाने पर कहा जाता है कि राशन कार्ड बनने के बाद ही अनाज मिलेगा।

ब्लाॅक ऑफिस के चक्कर लगाते-लगाते थक गए हैं, लेकिन कार्ड नहीं बना। डीसी ने डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर और एनडीसी सह सामाजिक सुरक्षा काेषांग के प्रभारी सह निर्देशक अनुज बांडो को बुजुर्ग की समस्या का अविलंब समाधान करने का निर्देश दिया। बुजुर्ग काे वहीं 10 किलो चावल, एक किलो तेल, 2 किलो दाल और एक किलो नमक का पैकेट दिया तथा उन्हें वाहन से घर भेजा गया। उनका राशन कार्ड बनवाने और वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई।

सिक्सलेनिंग में जमीन ली गई मुआवजा दिलाने की मांग की

राजगंज के दिव्यांग गोविंद विश्वकर्मा ने डीसी काे बताया कि जीटी राेड की सिक्सलेनिंग के लिए उनकी जमीन ली गई है, लेकिन अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला। डीसी ने तुरंत भूमि सुधार उपसमाहर्ता सतीश चंद्र से बात की और मुआवजे का भुगतान कराने का निर्देश दिया। दिव्यांग विजय कुमार साव ने बताया कि उनके राशन कार्ड में परिवार के अन्य सदस्याें का नाम नहीं जुड़ा है। डीसी ने एडीएम सप्लाई काे इस मामले के निष्पादन का निर्देश दिया।






from Dainik Bhaskar
Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads