कांटाटोली फ्लाईओवर के अधूरे काम की डीपीआर में कंसलटेंट को रुचि नहीं, जुडको ने लिया फैसला
कांटाटोली फ्लाईओवर के अधूरे काम का सर्वे करने और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने में कंसलटेंट को कोई रुचि नहीं है।
क्योंकि, नगर विकास विभाग की एजेंसी झारखंड अर्बन डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी (जुडको) द्वारा फ्लाईओवर के अधूरे कार्य का डीपीआर बनाने के लिए निकाले गए टेंडर में एक भी कंपनी शामिल नहीं हुई। इसे देखते हुए जुडको ने टेंडर रद्द कर दिया है।
अब दूसरी बार कंसलटेंट चयन के साथ प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट (पीएमसी) के लिए भी टेंडर जारी कर दिया है। दूसरी बार निकाले गए टेंडर के लिए प्री बिड मीटिंग 29 जुलाई को बुलाई गई है। इसमें फ्लाईओवर के अधूरे काम के साथ उसके एक्सटेंशन का सर्वे और डीपीआर से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। 6 अगस्त को टेंडर खोला जाएगा। मालूम हो कि नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे के निर्देश के बाद कांटाटोली फ्लाईओवर का दायरा बढ़ा दिया गया है।
अब वाईएमसीए के बजाय फ्लाईओवर का निर्माण सिरम टोली चौक स्थित योगदा सत्संग आश्रम से कोकर रोड स्थित शांति नगर तक किया जाएगा। 3 माह के अंदर डीपीआर बनाकर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी है, लेकिन कांटाटोली फ्लाईओवर की योजना जिस तरह बार-बार बदली गई है, उसे देखते हुए कंसल्टेंट काम करने की हिम्मत नहीं जुटा रहे हैं।
from Dainik Bhaskar

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें