ट्रक, डंपर व हाईवा से बालू उठाव की छूट, पर रेट कम नहीं, 1500 की जगह 4 हजार रुपए ट्रैक्टर बिका बालू
झारखंड सरकार ने 26 दिन बाद ट्रक, डंपर और हाइवा से बालू उठाव की अनुमति दे दी है। इसके बावजूद बालू का रेट कम नहीं हुआ। शहर के अंदर ट्रैक्टर और मिनी ट्रक से ही बालू बिका। कांटा टोली, कटहल मोड़ और रातू के बालू ब्रोकर ने 1500 की जगह 4000 से 4500 प्रति ट्रैक्टर और 6 हजार प्रति ट्रक की दर से बालू बेचा।
इधर, छूट मिलने के बावजूद बुंडू, सोनाहातू क्षेत्र में बालू स्टॉक का लाइसेंस लेने वाले स्टॉकिस्ट ने बालू का एक भी चालान नहीं काटा।
सुबह से शाम तक अवैध रूप से आया बालू : मंगलवार सुबह से शाम तक सोनाहातू, बुंडू व खूंटी क्षेत्र से बालू लदा ट्रक शहर पहुंचा। अवैध रूप से बालू का उठाव शुरू हो गया, जिसे थाना की मिलीभगत से माफियाओं ने बिना चालान के ही शहर में लाकर ऊंची कीमत पर बेची।
स्टॉकिस्ट के चालान काटने के बाद सामान्य होगी बालू की आपूर्ति, तभी कम होगा रेट
बालू ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि मंगलवार को किसी भी स्टॉकिस्ट ने बालू का चालान नहीं दिया। इससे बालू का उठाव नहीं हो पाया। चोरी-छिपे जो बालू मार्केट में पहुंचा है, वह ऊंची कीमत पर बेची जा रही है। जब तक स्टॉकिस्ट चालान काटना शुरू नहीं करेंगे, तब तक बालू की आपूर्ति सामान्य नहीं होगी। नियमित रूप से बालू बाजार में आएगा तो पुराने रेट पर ही बालू की बिक्री होगी। मार्केट में बालू की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एसोसिएशन भी कड़ा कदम उठाएगा। यानी अगले कुछ दिनों तक बालू का रेट बढ़ा रहेगा।
from Dainik Bhaskar

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें