गुड़ाबांदा में स्टाॅक किए गए अवैध बालू को माइनिंग इंस्पेक्टर ने किया जब्त, घेराबंदी
पूर्वी सिंहभूम जिला के माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार, गुड़ाबांदा सीओ सह बीडीओ सीमा कुमारी, गुड़ाबांदा थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से भालकी स्थित केके बिल्डर के बालू स्टाॅक प्वाइंट पर छापेमारी की। इस दाैरान भारी मात्रा में स्टाॅक किए गए अवैध बालू को जब्त कर माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा उसकी घेराबंदी कर दी गई।
बताया जा रहा है कि जब्त बालू लगभग 4,61,436 सीएफटी होगी। 15 दिन पूर्व घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारीअमर कुमार द्वारा कैमा बालू घाट एवं स्टॉक प्वाइंट तथा केके बिल्डर के भालकी स्टॉक प्वाइंट एवं अन्य जगहों पर रखे गए बालू की जांच की गई थी।
जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया था कि कैमा स्टॉक के कागजात सही हैं। केके बिल्डर द्वारा इतनी भारी मात्रा में स्टॉक बालू रखा गया है अवैध है।केके बिल्डर को चालान सिर्फ सड़क निर्माण के लिए ही दिया गया था, जबकि निर्माण कार्य लॉकडाउन के पहले से ही बंद है। पूछताछ के दौरान यह भी पता चला था कि यहां से प्रतिदिन बालू का उठाव अवैध तरीके से ट्रैक्टरों द्वारा किया जा रहा है।
इसकी जांच रिपोर्ट उपायुक्त एवं सचिव को दे दी गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार काे माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार, थाना प्रभारी एवं गुड़ाबांदा सीओ द्वारा भालकी जाकर स्टॉक किए गए बालू को सीज किया गया एवं उसकी घेराबंदी कर दी गई। अगले आदेश तक इस स्टॉक प्वाइंट से बालू का उठाव नहीं किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी सीओ एवं थाना प्रभारी को दी गई है।
from Dainik Bhaskar

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें