वाहन खरीद-बिक्री करने वाला मुसाबनी का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला, मऊभंडार में भाई के घर आने-जाने से हड़कंप
मुसाबनी प्रखंड के महुलबेड़ा निवासी एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मऊभंडार में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव पाया जाने वाला शख्स प्रतिदिन मऊभंडार आना-जाना करता था।
वह ए-ब्लॉक और नालापार स्थित अपने भाई के घर लगातार आता था। मऊभंडार में परिवार के सदस्यों संग घंटों समय व्यतीत कर वह मुसाबनी चला जाता था। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति गाड़ी का कारोबार करता है।
संभवतः वह हाल के दिनों में गाड़ी लेकर पश्चिम बंगाल भी गया था। बंगाल से लौटने के बाद से ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। बीमार अवस्था में वह मऊभंडार के ए-ब्लॉक में भाई के घर पर रहकर अपना इलाज करा रहा था। उसके बड़े भाई ने बताया कि भाई को बुखार आ रहा था। उसने स्थानीय सिंह नर्सिंगहोम में तीन दिन तक भर्ती होकर अपना इलाज कराया था।
इससे पूर्व उसने घाटशिला में डॉ अनुपम राय को दिखाकर दवा ली थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मऊभंडार स्थित एके मेडिकल में डॉ पीएन मिश्रा ने उसे नर्सिंगहोम में भर्ती होने की सलाह दी थी। इसके बाद ही वह 16 से 18 जुलाई तक सिंह नर्सिंगहोम में भर्ती रहा। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर 19 जुलाई को उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया था। टीएमएच में कोरोना जांच में वह पॉजिटिव पाया गया।
from Dainik Bhaskar

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें