जेल में बंद सुजीत सिन्हा के इशारे पर काराेबारियाें काे टारगेट करता था अमन
कुख्यात अपराधी अमन साहू पिछले कुछ दिनों से शहर के बड़े व्यवसायियों से रंगदारी की मांग कर रहा था। एसएसपी की सक्रियता के बाद रविवार को धुर्वा स्थित सखुआ बगान से अमन और उसका दाहिना हाथ कहे जाने वाले जयशंकर दुबे उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, पुलिस ने अमन के पास से एक भी हथियार बरामद करने में सफल नहीं हो पाई।
पुलिस ने अमन के पास से 3 मोबाइल, 2 डोंगल, 1 हॉटस्पॉट, 3 नेपाली मोबाइल, 2 घड़ी, 1 न्यूज की फर्जी माइक और फर्जी आधार कार्ड व वोटर आईडी बरामद की है। पूछताछ में अमन ने कोयला कारोबारी, बिल्डर और ट्रांसपोर्टर से रंगदारी मांगने बात स्वीकार की है। अमन ने बताया है कि 18 जुलाई को उसने बरियातू के बिल्डर जितेंद्र से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। बिल्डर ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसएसपी ने टेक्निकल सेल की मदद से दोनों को पकड़ा। कोरोना की जांच के बाद जेल भेजा जाएगा। वहीं, पिछले पकड़े गए पांच शूटर में से एक कोरोना पॉजिटिव निकला।
अमन आईटीआई डिप्लोमा कोर्स कर चुका है
पूछताछ में अमन ने बताया कि कुछ माह पहले वह जेल में बंद सुजीत सिन्हा का कोयला कारोबारियों पर प्रभाव कम होने लगा था। यही वजह है कि अमन के साथ सांठगांठ कर कोयला कारोबारियों पर अपना दबदबा कायम रखना चाहता था। एसएसपी ने बताया कि अमन को रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी। वह आईटीआई किए हुए है।
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश के संपर्क में भी था अमन
एसएसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अमन का पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से संपर्क नहीं है। अमन पर हत्या, लूट, रंगदारी और उग्रवादी से संबंधित विभिन्न थाना में कुल 49 मामले दर्ज हैं। हालांकि पैतृक के आसपास के क्षेत्रों में उसने अब तक एक भी आपराधिक घटनाओं का अंजाम नहीं दिया है।
प्राथमिकी दर्ज कराने पर भी दोबारा देता था धमकी
एसएसपी ने बताया कि जैसे ही अमन को जानकारी मिलती थी कि रंगदारी मांगने के बाद व्यवसायी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है तो दोबारा फोन कर धमकी देता था कि पुलिस के पास गए हो। अमन के पिता निरंजन साहू छोटा भाई गांव में ही एक राशन दुकान चला कर अपना जीवनयापन करते हैं। कभी-कभार रात में लग्जरी गाड़ी से गांव आता था और कुछ घंटे बाद चला जाता था।
भास्कर सवाल
इतना दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद भी उसके पास से एक भी हथियार क्यों नहीं मिला?
अमन के शूटर के पास से 1 सप्ताह पहले 10 हथियार मिले थे, तो ऐसे में सरगना के पास कोई हथियार कैसे नहीं हो सकता है?
अमन वह उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में अमन बिना कोई वाहन वहां कैसे पहुंचा?
from Dainik Bhaskar

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें