रिम्स में 35 साल सेवा देने के बाद रिटायर हुईं पूर्व प्रभारी निदेशक डाॅ. मंजू गाड़ी - AKB NEWS

रिम्स में 35 साल सेवा देने के बाद रिटायर हुईं पूर्व प्रभारी निदेशक डाॅ. मंजू गाड़ी

रिम्स की डीन, फार्माकाेलाॅजी एचओडी व पूर्व प्रभारी निदेशक डाॅ. मंजू गाड़ी साेमवार काे सेवानिवृत्त हो गईं। रिम्स टीचर्स एसाेसिएशन ने माइक्राेबायाेलाॅजी विभाग के ऑडिटाेरियम में कार्यक्रम का आयाेजन किया। रिम्स चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. विवेक कश्यप ने उन्हें शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पीडियाट्रिक सर्जरी के एचओडी डाॅ. हीरेंद्र बिरूवा ने रिम्स में 35 सालाें तक याेगदान के बारे में बताया।

डाॅ. कश्यप ने 35 सालाें तक रिम्स में सेवा देने के लिए डाॅ. मंजू गाड़ी की सराहना की। मालूम हाे कि डाॅ. मंजू गाड़ी ने 1972 में डीएमसीएच से एमबीबीएस पूरा किया। 1985 में पहली बार टेन्याेर के रूप मे रिम्स ज्वाइन किया। इसके बाद रिम्स में एसिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर प्रभारी निदेशक तक का सफर पूरा किया। इस अवसर पर डाॅ. जेके मित्रा, डाॅ. निशिथ एक्का, डाॅ. अजय शाही, डाॅ. मनाेज कुमार, डाॅ. संजय कुमार अादि माैजूद थे।




Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads