BREAKING NEWS
Dainik Bhaskar
JHARKHAND
TOP STORIES
विधायक इरफान अंसारी व उनके पिता की बेनामी संपत्ति की जांच हो : विष्णु भैया
पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इरफान अंसारी सिर्फ शारीरिक रूप से वयस्क है, मानसिक रूप से अभी भी वह बच्चा है। पुस्तकालय की आड़ में वह जामताड़ा वासियों को बांटना बंद करे। मधुपुर में न जाने कितनी बेनामी संपत्ति इन बाप-बेटे के नाम हैं। बीच के दो कार्यकाल को छोड़ दिया जाए, तो पिछले तीस वर्षों से ये बाप-बेटे जामताड़ा को लूट रहे हैं।
पूर्व विधायक ने गृह मंत्रालय से मांग की कि पिता पुत्र की बेनामी संपत्ति की जांच हो और उनके विदेशी तार भी एजेंसी उजागर करें। पूर्व विधायक ने कहा कि इरफान ने अपनी असली पहचान उस बयान से दिखा दी, जिसमें मुस्लिमों को भड़का कर उग्र कर रहे हैं। वर्ग विशेष के खिलाफ भड़का कर वे जामताड़ा में अपनी राजनीति चमका रहे हैं।
Previous article
Next article

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें