मोदी सरकार ने किसानों की नहीं, अडानी अंबानी की आय कई गुना बढ़ाई : कांग्रेस
देश के अन्नदाता किसानों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार बंद करने, किसानों की आवाज एवं उनकी परेशानियों का समाधान तुरंत निकालने व कृषि कानून में संशोधनों को अविलंब वापस लेने की मांग को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में सोमवार को झारखंड के लाखों कांग्रेस जनों एवं आम लोगों ने सोशल मीडिया पर स्पीकअप फॉर फारमर्स कैंपेन चलाया।
वीडियो अपलोड करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा- केंद्र की मोदी सरकार ने वादा किया था किसानों की आय दुगनी करने का, लेकिन अडानी-अंबानी की आय कई गुना बढ़ा दी।
उन्होंने कहा कि अपनी गलत नीतियों की वजह से अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर देने वाली केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री को देश के किसानों को बर्बाद करने का कोई अधिकार नहीं है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसानों के साथ खड़ी है और उनकी हर मांग का समर्थन करती है।

Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें