पूर्व विधायक के बेटे पर बड़ा आरोप:हैदराबाद की कंपनी ने जमसं के संयुक्त महामंत्री मनीष सिंह पर लगाया 40 करोड़ रुपए की 53 गाड़ियां हड़पने का आरोप : धनबाद
राजू ने गुरुवार को गांधी सेवा सदन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनवरी में सिंदरी एसडीपीओ से लिखित शिकायत करने के बाद लूटी गईं गाड़ियों में चार मनीष के आदमी सत्येंद्र सिंह और शैलेंद्र सिंह के कब्जे में मिलीं।
- साईं श्री इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मंथेना राजा गाेपाल राजू प्रेसवार्ता में कमीज उतार कर बोले- मैं लुट गया
- लोदना क्षेत्र में खनन का काम कर चुकी है कंपनी, 4 साल पूर्व गाड़ियां लूटने का दावा
लोदना क्षेत्र में कोयला खनन कर चुकी हैदराबाद की कंपनी साईश्री इंजीनियर्स के सीईओ मंथेना राजा गाेपाल राजू ने पूर्व विधायक कुंती सिंह के पुत्र सह जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री मनीष सिंह पर 40 कराेड़ रुपए की 53 गाड़ियाें काे हड़पने का आराेप लगाया।
दावा किया कि मनीष सिंह के आदेश पर उनके लोगों ने लोदना कैंप से गाड़ियां लूट लीं और वापस मांगने पर जान से मार डालने की धमकी दी। इस बाबत उन्होंने पहले जनवरी में और फिर गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। राजू ने गुरुवार को गांधी सेवा सदन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनवरी में सिंदरी एसडीपीओ से लिखित शिकायत करने के बाद लूटी गईं गाड़ियों में चार मनीष के आदमी सत्येंद्र सिंह और शैलेंद्र सिंह के कब्जे में मिलीं।
इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने धमकाया कि शेष गाड़ियां मनीष सिंह के पास हैं। जल्दी भाग जाओ, वरना मारे जाओगे। उसके बाद फिर गुरुवार को दोबारा शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि उनकी शेष गाड़ियां जल्द बरामद कर सौंप दी जाए।
जनवरी में चार गाड़ियां मनीष के आदमी के पास मिली थीं
राजू के अनुसार, लगातार चार साल तक गाड़ियाें का पता लगाता रहा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। जनवरी 2021 में पता चला कि कुछ गाड़ियां भूली बी ब्लॉक में छुपाकर रखी गई हैं। भूली निवासी सत्येंद्र सिंह एवं संताेष सिंह ने बताया कि सभी गाड़ियां उनके संरक्षण में हैं, जिन्हें मनीष सिंह के आदेश पर शैलेंद्र सिंह उर्फ छाेटू सिंह ने रखवाया है। इसकी सूचना पुलिस काे दी गई। पुलिस के सहयाेग से चार गाड़ी बरामद कर ली गईं।
मामले में जबरन नाम घसीटने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे : मनीष सिंह
मनीष सिंह ने कहा कि मामले से उनका लेनादेना नहीं है। जबरन नाम घसीटने वालाें के खिलाफ कानूनी काररवाई करेंगे। काम बंद होने के चार साल बाद कंपनी के मालिक की नींद टूटी है, यह संदेहास्पद है। आरोप लगाने वाला खुद जालसाज प्रवृत्ति का है। यह सही है कि सत्येंद्र उसका आदमी है, परंतु वह क्या करता है, यह तो वही बताएगा।
कंपनी को मिला था 247 करोड़ का ठेका
राजू ने बताया कि साल 2012-14 के बीच बीसीसीएल नेे लाेदना क्षेत्र में खनन के लिए 247 करोड़ रुपए का ठेका दिया था। 53 गाड़ियाें काे लगाया था। नवंबर 2016 में काम बंद करा दिया गया। वाहन काे लाेदना के कैंप में रख हैदराबाद चले गए। 27 नवंबर 2017 में लौटे, तो कैंप से वाहन गायब मिले।


Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें