झारखंड में कोरोना संक्रमण: पिछले 24 घंटे में राज्य में मिले 98 नए पॉजिटिव मरीज, छह जिलों में एक भी नहीं; तीन संक्रमितों की मौत - AKB NEWS

झारखंड में कोरोना संक्रमण: पिछले 24 घंटे में राज्य में मिले 98 नए पॉजिटिव मरीज, छह जिलों में एक भी नहीं; तीन संक्रमितों की मौत



राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से भी कम हो गई है. राहत की बात यह है कि शनिवार को छह जिलों चतरा, गोड्डा, पाकुड़, पलामू, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम में एक भी संक्रमित नहीं मिला. वहीं, 18 जिलों में कुल 98 मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं, विभिन्न जिलों में 166 मरीजों ने कोरोना को मात दी। हालांकि, तीन संक्रमितों की भी मौत हो गई। मरने वालों में बोकारो, पूर्वी सिंहभूम और खूंटी के 1-1 मरीज शामिल हैं।


झारखंड में अब 1,113 एक्टिव केस बचे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 3,45,161 पहुंच गई है। इनमें से 3,38,870 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5107 हो गई है।


शनिवार को कहां मिले मरीज

बोकारो में 8, देवघर में 7, धनबाद में 7, दुमका 7, पूर्वी सिंहभूम 7, गढ़वा 4, गिरिडीह 2, गुमला 7, हजारीबाग 4, जामताड़ा 2, खूंटी 4, कोडरमा 19 इंच, लोहरदगा में 2, 1 इंच रामगढ़, 18 रांची में, साहिबगंज में 2 और सिमडेगा में 12


बच्चों के लिए 300 बेड तैयार, 700. लेकिन काम

इधर, कोरोना की तीसरी लहर की आवाज को देखते हुए झारखंड सरकार ने पुख्ता तैयारी शुरू कर दी है. इस लहर में बच्चों को नुकसान होने की संभावना अधिक होती है। इसे देखते हुए राज्य में बच्चों के लिए 300 से ज्यादा बेड तैयार किए गए हैं। 700 बेड पर काम चल रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सरेन खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।


धनबाद में जून माह में अब तक एक दिन में एक से अधिक मौत नहीं हुई है

वहीं, धनबाद में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब कमजोर हो गई है. अप्रैल व मई में रोजाना 400-500 सैंपल की जांच में 60-70 यानी हर सातवां व्यक्ति संक्रमित पाया गया। अब 1.5-2 हजार सैंपल की जांच में चार से पांच पॉजिटिव ही मिल रहे हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक जिले में इस समय रोजाना करीब दो हजार सैंपल की जांच की जा रही है. इनमें से करीब 1.5 हजार की जांच आरटीपीसीआर और बाकी ट्रू-नेट द्वारा की जा रही है। 

जून में अब तक 39 हजार सैंपल की जांच आरटीपीसीआर से और 9 हजार सैंपल की जांच ट्रू-नेट से की जा चुकी है। इनमें से कुल 518 संक्रमितों की पहचान की गई। संक्रमण की इस दर से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग राहत महसूस कर रहा है.

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads