बोकारो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए जेएससीए और बीएसएल के बीच 25 जून को एमओयू, 40 हजार दर्शकों की होगी क्षमता - AKB NEWS

बोकारो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए जेएससीए और बीएसएल के बीच 25 जून को एमओयू, 40 हजार दर्शकों की होगी क्षमता


                               बोकारो में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए JSCA और BSL के बीच होगा MOU.

 झारखंड के बोकारो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए जेएससीए और बीएसएल के बीच 25 जून 2021 को समझौता होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस समझौते के बाद बोकारो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।


जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने कहा कि प्रस्तावित स्टेडियम के निर्माण से न केवल राज्य और जिले के खिलाड़ियों की बढ़ती जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि दुनिया के खेल मानचित्र पर बोकारो की एक अलग पहचान भी बनेगी. ज्ञात हो कि 30 मई को जेएससीए, बोकारो विधायक बिरंची नारायण और बीएसएल के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बल्लीडीह में प्रस्तावित स्टेडियम के स्थल का निरीक्षण भी किया था.


प्रस्तावित स्थल निरीक्षण के बाद बोकारो स्थित आवास पर बीएसएल के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश के साथ बैठक भी की गई. बैठक में प्रस्तावित भूमि के हस्तांतरण से संबंधित नियम व शर्तों की प्रति जेएससीए के अधिकारियों को सौंपी गई। एमओयू के लिए जेएससीए के अधिकारी बोकारो पहुंच गए हैं।


बता दें कि बोकारो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए जमीन आवंटन का मामला साल 2016 से चल रहा है. रांची के स्टेडियम के मुताबिक बोकारो में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 40 हजार दर्शकों की होगी. बोकारो में रांची और जमशेदपुर के बाद झारखंड में राज्य का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।


बोकारो में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए भी कुछ शर्तें रखी गई थीं। इसके तहत कहा गया कि सेल के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम का नाम रखा जाए। वहीं बीएसएल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मैच के पास मैच कराया, बीएसएल को भी मैच में होने वाली कमाई का हिस्सा मिलना चाहिए और लोगों को इस स्टेडियम में सुविधाएं भी मिलनी चाहिए.

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads