ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत:बोकारो के चंदनकियारी ब्लॉक के नाइट गार्ड की मौत की सूचना के दो घंटे बाद पहुंची पुलिस, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा - AKB NEWS

ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत:बोकारो के चंदनकियारी ब्लॉक के नाइट गार्ड की मौत की सूचना के दो घंटे बाद पहुंची पुलिस, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

 


बोकारो के चंदनकियारी थाना क्षेत्र के अस्पताल मोड़ के पास एक कार की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदनकियारी के ओझा टोला निवासी वासुदेव ओझा के रूप में हुई है। वे चंदनकियारी प्रखंड में नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत थे। घटना की सूचना मिलने के दो घंटे बाद पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को सूचना मिलने के दो घंटे की देरी से पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने इसे पुलिस की अपने ही जवान के प्रति लापरवाही बताई।


टक्कर से 50 फीट दूर गिरी मोटरसाइकिल

वासुदेव हर रोज की तरह ड्यूटी कर सुबह अपने घर लौट रहे थे। तभी अस्पताल मोड़ स्थित बाईपास में रघुनाथपुर की और से आ रही एक सिल्वर कलर की स्विफ्ट डिजायर ने पीछ से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी मोटरसाइकिल करीब पचास फ़ीट की दूरी पर जाकर गिरी। जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक स्विफ्ट डिजायर का ड्राइवर तेजी भागते हुए चास तरफ निकल गया।

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads